Pegasus Spyware: क्या है पेगासस स्पाईवेयर, कहां से आया और कैसे करता है फोन हैकिंग?

पेगासस एक इजराइली कंपनी एनएसओ (NSO) ग्रुप द्वारा विकसित एक स्पाईवेयर है, जो किसी साइबर हथियार के तौर पर काम करता है। यह पहली बार 2016 में सुर्खियों में आया था।

Photo : AP

पेगासस का जिन्न फिर बाहर आ गया है

कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी के बयान के बाद पेगासस का जिन्न फिर बाहर आ गया है। इसने एक बार फिर पुरना विवाद सामने ला खड़ा किया है जब सरकार पर पेगासस के जरिए विपक्षी नेताओं के फोन की जासूसी का आरोप लगा था। कैंब्रिज में राहुल ने कहा कि पेगासस स्पाईवेयर से उनके फोन की जासूसी हुई थी। उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारियों ने उनसे फोन पर बातचीत के दौरान सावधान रहने को कहा था।

पेगासस एक बार फिर सुर्खियों में

राहुल गांधी के आरोप के बाद पेगासस एक बार फिर सुर्खियों में है। पिछली बार भारत में इसके बारे में 2019 में सुना था जब कुछ व्हाट्सएप उपयोगकर्ताओं, जिनमें पत्रकार और कार्यकर्ता शामिल थे, उन्हें व्हाट्सएप से संदेश मिला था कि उनके फोन की पेगासस से जासूसी हो रही है। तकरीबन हर महीने इस बारें में खबरें आती हैं कि इसका इस्तेमाल करके किसी फोन को कैसे हैक किया गया। इसे लेकर गार्जियन में विस्तार से खबर भी छपी थी। एनएसओ ग्रुप ने गार्जियन को दिए बयान में इसकी रिपोर्ट- 'द पेगासस प्रोजेक्ट' को गलत आधार पर एनएसओ ग्रुप को बदनाम करने की कोशिश बताया। कंपनी ने ब्रिटिश समाचार वेबसाइट को दिए अपने लंबे बयान में कहा कि एनएसओ की अपने ग्राहकों के डेटा तक पहुंच नहीं होती है।
End Of Feed
अगली खबर