क्या है पुश-पुल तकनीक, जिसका अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन में हुआ है इस्तेमाल?

What is Push Pull Technique: उनके मुताबिक, "पुश-पुल तकनीक का मतलब है कि ट्रेन में दो इंजन होते हैं, एक आगे और दूसरा आखिर में। आगे वाला इंजन ट्रेन को खींचता है तो वहीं पीछे वाला इंजन ट्रेन को आगे की तरफ धकेलता है।''

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

What is Push Pull Technique: अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन में एक खास तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसका नाम पुश-पुल टेक्नोलॉजी (तकनीक) है। हिंदुस्तान में इस तरह तकनीक वाली पहली अमृत भारत ट्रेन जल्द ही चलाई जाएगी।
सोमवार (25 दिसंबर, 2023) को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बारे में बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जल्द ही इस तकनीक वाली पहली अमृत भारत ट्रेन को अयोध्या से हरी झंडी दिखाएंगे। वह इस दौरान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर इसके कोच और इंजन का निरीक्षण करने पहुंचे थे।
वैष्णव ने पत्रकारों से कहा, ''प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बहुत जल्द अयोध्या से इसे हरी झंडी दिखाएंगे।'' उन्होंने नई ‘पुश-पुल’ तकनीक की जानकारी दी, जो उनके मुताबिक ट्रेन के संचालन को अधिक सुरक्षित बनाती है।
End Of Feed