क्या है स्किन बैंक, जिसे तैयार करने जा रही भारतीय सेना, इन जवानों को मिलेगा लाभ, जी सकेंगे बेहतर जीवन

इस स्किन बैंक में प्लास्टिक सर्जन, टिश्यू इंजीनियर और विशेष तकनीशियनों सहित उच्च प्रशिक्षित चिकित्सा पेशेवरों की एक टीम काम करेगी। यह सुविधा केन्द्र गुणवत्ता नियंत्रण और सुरक्षा के उच्चतम मानकों का पालन करेगा, जिससे स्किन ग्राफ्ट की मजबूती और विश्वसनीयता सुनिश्चित होगी।

भारतीय सेना बनाएगी अपनी स्किन बैंक

Indian Army Skin Bank: भारतीय सेना अब एक स्किन बैंक बनाने जा रही है। इससे सेना के जवानों और उनके परिवार वालों को काफी फायदा होगा। उनकी जिंदगी और बेहतर हो जाएगी। आइए जानते हैं क्या होता है स्किन बैंक

भारतीय सेना के पास अपना स्किन बैंक

IANS की रिपोर्ट के अनुसार लगातार आधुनिक हो रही भारतीय सेना के पास अब 'स्किन बैंक' भी होगा। यह सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं के भीतर स्थापित की जाने वाली अपनी तरह की पहली सुविधा है। इसका लाभ हादसे या हमले में जलने वाले जवानों को मिल सकेगा। इसके साथ-साथ त्वचा रोग से ग्रस्त सैनिक कर्मियों को भी लाभ मिलेगा। नई दिल्ली स्थित सेना अस्पताल (अनुसंधान और रेफरल) ने मंगलवार को इस अत्याधुनिक स्किन बैंक सुविधा केंद्र को खोलने की घोषणा की।

End Of Feed