दुश्मन की अब खैर नहीं! IAF के बेड़े में आ गए LCH, जानें- क्या है खासियत?

बकौल राजनाथ, "आज एलसीएच का आगमन इस बात का प्रतीक है कि देश जितना भरोसा भारतीय वायु सेना पर करता है, भारतीय वायु सेना भी उतना ही भरोसा स्वदेशी साजो-सामान पर करता है। इस मल्टी-रोल लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर के आगमन के बाद भारतीय वायु सेना की भूमिका और अधिक प्रभावी रूप में हमारे सामने होगी। वायु सेना ने न केवल राष्ट्र की सुरक्षा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, बल्कि स्वदेशी रक्षा उत्पादन को भी पूरा सहयोग किया है।"

भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने सोमवार (तीन अक्टूबर, 2022) को देश में तैयार किए गए हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर (Light Combat Helicopters : LCH) को औपचारिक तौर पर अपने बेड़े में शामिल कर लिया।

संबंधित खबरें

राजस्थान के जोधपुर में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी की मौजूदगी में भारतीय वायु सेना में एससीएच के प्रेरण समारोह में एक 'सर्व-धर्म' प्रार्थना की गई। सिंह ने इस कार्यक्रम में कहा- आज भारतीय वायु सेना में देश की प्रथम स्वदेशी एलसीएच का आगमन हो रहा है। प्रचंड शक्ति, प्रचंड वेग और प्रचंड प्रहार की क्षमता वाले इस चॉपर का आगमन हमारी वायु सेना की क्षमताओं में बढ़ोतरी के साथ-साथ रक्षा उत्पादन क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर भी एक बड़ा कदम है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed