Uttarkashi Tunnel: उत्तराखंड के टनल में फंसे मजदूरों को निकालने का क्या है एक्शन प्लान, जानिए कैसे बचेगी 41 की जान

Uttarkashi Tunnel: उत्तरकाशी की सिल्क्यारा टनल में फंसे हुए 41 मजदूरों को निकालने के लिए पिछले 8 दिनों से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हालांकि अभी तक रेस्क्यू ऑपरेशन में कोई सफलता नहीं मिली है।

Uttarkashi Tunnel: उत्तराखंड की सुरंग में पिछले 8 दिनों से 41 मजदूर फंसे हुए हैं। इन्हें निकालने के लिए कई कोशिशें हो चुकी हैं, लेकिन सब बेकार गया है। कभी मशीन टूट जाती है तो कभी मलबा गिरने लगता है। एक के बाद एक 5 प्लान पर काम चल रहा है, हालांकि अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।

लगी हैं कई टीमें

उत्तरकाशी की सिल्क्यारा टनल में फंसे हुए 41 मजदूरों को निकालने के लिए पिछले 8 दिनों से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हालांकि अभी तक रेस्क्यू ऑपरेशन में कोई सफलता नहीं मिली है। कई वैज्ञानिक, इंजीनियर, देश-विदेश के टनल एक्सपर्ट्स के साथ-साथ कई टेक्लिकल टीमें भी लगी हुई हैं।

End Of Feed