Seema Haider और Anju की कहानी में ऐसा क्या बड़ा फर्क है जिसकी हो रही है चर्चा?

इस समय अंजू और सीमा हैदर की ही चर्चा है, सीमा हैदर नेपाल के रास्ते भारत आई तो भारतीय लड़की अंजू कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान गई और नसरुल्लाह से शादी कर ली।

anju nasrullah _seema haider

इस समय अंजू और सीमा हैदर की ही चर्चा है

पाकिस्तान आई दो बच्चों की भारतीय मां अंजू ने इस्लाम धर्म अपनाने के बाद मंगलवार को अपने दोस्त से शादी कर ली और अब उसका नया नाम फातिमा है। 34 साल कीअंजू खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अपर दीर जिले में अपने पाकिस्तानी दोस्त 29 साल के नसरुल्ला के घर पर रह रही थी। दोनों 2019 में फेसबुक पर दोस्त बने थे। इस जोड़े ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश की स्थानीय अदालत में शादी रचाई।

Anju ने Pakistan में अपने आशिक से की शादी, पति का रो-रोकर बुरा हाल|

खबर के मुताबिक, दोनों ने बयान दर्ज कराते हुए कहा कि उन्होंने अपनी मर्जी से निकाह पर हस्ताक्षर किए हैं। भारतीय महिला ने अदालत को बताया कि वह स्वेच्छा से पाकिस्तान आई है और यहां बहुत खुश है।

सीमा को पबजी पर सचिन से प्यार हो गया तो अंजू को फेसबुक पर मिले नसरुल्लाह

सीमा और अंजू दोनों की कहानी लगभग एक जैसी ही है। सीमा को पबजी पर नोएडा के सचिन से प्यार हो गया तो अंजू को फेसबुक पर नसरुल्लाह मिल गया।

इससे पहले, सोमवार को दोनों कड़ी सुरक्षा के बीच घूमने निकले। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों अपर दीर जिले को चित्राल जिले से जोड़ने वाली लावारी सुरंग गए। पर्यटन स्थलों की यात्रा की तस्वीरों में अंजू और नसरुल्ला हरे-भरे बगीचे में बैठे और हाथ पकड़े नजर आये।

सीमा और अंजू दोनों के प्रेमी उम्र में उनसे छोटे

दोनों अपने प्रेमी से बड़ी उम्र के हैं। सीमा की उम्र 30 साल है जबकि सचिन की उम्र 23 साल है वहीं, अंजू की उम्र 34 साल है जबकि नसरुल्लाह 29 साल का है। अंजू ने फिलहाल ये नहीं बताया है कि वह अपने बच्चों को लेकर पाकिस्तान आएगी या नहीं गौर हो कि दोनों बच्चे अपने मामा-मामी के पास रहते हैं।

पाकिस्तान में 'सुरक्षित महसूस करती है'

'जियो न्यूज' की मंगलवार की खबर के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कैलोर गांव में पैदा हुई और राजस्थान के अलवर जिले में रहने वाली अंजू ने एक छोटा वीडियो साझा किया जिसमें वह कहती है कि वह पाकिस्तान में 'सुरक्षित महसूस करती है।'अंजू ने वीडियो में कहा, 'मैं सभी को यह संदेश देना चाहती हूं कि मैं यहां कानूनी तौर पर और योजना बनाकर आई हूं। यह दो दिन की बात नहीं है कि मैं यहां अचानक आ गई। मैं यहां सुरक्षित हूं।'अंजू की शादी अरविंद से हुई थी, जो राजस्थान में रहते हैं। उनकी 15 साल की बेटी और छह साल का बेटा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited