ये है सबसे लंबी दूरी तय करने वाली Vande Bharat Express, जानिए इसका रूट, किराया और शेड्यूल

Vande Bharat Express: नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ​​को 15 फरवरी, 2019 को हरी झंडी दिखाई गई थी। ये ट्रेन दिल्ली-कानपुर-इलाहाबाद-वाराणसी रूट पर चलती है।

vande bharat orange

वंदे भारत एक्सप्रेस

Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ने भारतीय रेलवे के लिए एक क्रांति लाने का काम किया है। इन ट्रेनों ने सफर को न सिर्फ आरामदायक बनाया बल्कि इससे समय की भी बहुत बचत हुई। इन ट्रेनों का नेटवर्क देशभर में बढ़ाया जा रहा है और केंद्र सरकार की ओर से हर महीने कोई न कोई नई ट्रेन चलाई जा रही है। वंदे भारत के बाद अब आम आदमी के लिए अमृत भारत ट्रेन भी चलाई जा रही है जो न सिर्फ किफायती होगी, बल्कि समय बचाने के साथ आरामदायक भी होगी। आपको बता रहे हैं कि वंदे भारत एक्सप्रेस का कौन सा रूट सबसे लंबा है और इसमें कितना समय लगता है।

वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत

इस समय सबसे ज्यादा दूरी तय करने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी से नई दिल्ली के बीच चल रही है। वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत ((New Delhi–Varanasi Vande Bharat Express) प्रयागराज सहित कई रूट से संचालित हो रही है। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना है। देश में पहली वंदे भारत एक्सप्रेस 15 फरवरी 2019 को चलाई गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे वाराणसी से हरी झंडी दिखाकर दिल्ली के लिए रवाना किया था। वाराणसी से नई दिल्ली के लिए चलने वाली इस ट्रेन ने लोगों का सफर बेहद आसान बनाया है।

जानिए ट्रेन का रूट और शेड्यूल

नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस को 15 फरवरी, 2019 को हरी झंडी दिखाई गई थी। ये ट्रेन दिल्ली-कानपुर-इलाहाबाद-वाराणसी रूट पर चलती है। ट्रेन गुरुवार को छोड़कर छह दिन चलती है। ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह 6:00 बजे प्रस्थान करती है और दोपहर 2:00 बजे वाराणसी पहुंचती है। ये ट्रेन कुल 759 किमी की दूरी तय करती है। यानी ट्रेन गंतव्य तक पहुंचने में करीब 8 घंटे का समय लेती है।

कितना है किराया और स्पीड

नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन एसी चेयर कार का किराया 1,805 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 3,355 रुपये है। बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस देश की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन है। यह अधिकतम 160 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलती है। हालांकि अधिकतर रूट पर इसकी स्पीड फिलहाल 110-130 के बीच है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited