क्या है केदारनाथ मंदिर में लगे सोने का पीतल में बदले जाने का सच? साजिश या राजनीतिक खेल

Kedarnath Temple Gold: केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में सोने की जगह पीतल लगाए जाने के आरोपों को षड्यंत्र का हिस्सा बताते हुए श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति (BKTC) ने रविवार को कहा कि क्षुद्र राजनीतिक तत्व यात्रा को प्रभावित करने और धाम की छवि को धूमिल करने के लिए भ्रम फैला रहे हैं।

Kedarnath Temple Gold: केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह की दीवारों पर लगाई गईं सोने की परतों को लेकर विवाद शुरू हो गया है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें केदारनाथ गर्भगृह में लगाए गए सोने को पीतल में परिवर्तित होने की बात कही जा रही है। इसके पीछे का सच क्या है, क्या सच में सोना पीतल में बदल गया या फिर बदला गया है, किसी ने घोटाले किए हैं या फिर ये कोई राजनीतिक साजिश है?

सोने का पीतल में बदलने का आरोप किसने लगाया

इस घटना को लेकर काफी हंगामा मचा है। दरअसल केदारनाथ मंदिर के तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी ने एक वीडियो बनाया था। जिसमें सोने के पीतल में बदलने और सवा अरब घोटाले का दावा कर दिया। ये वीडियो तेजी से वायरल हुआ और केदारनाथ मंदिर प्रबंधन सवालों के घेरे में आ गया।

End Of Feed