इस एक्टर ने किया था 'वारिस पंजाब दे' का गठन, सड़क हादसे में मौत के बाद अमृतपाल बना मुखिया

वारिस पंजाब दे के नाम से ही इन दिनों पंजाब में हलचल मची हुई है। दीप सिद्धू ने इसका गठन किया था। दीप ने पहली बार 2020 में किसानों के विरोध में भाग लेने के लिए सुर्खियां बटोरी थीं।

दीप सिद्धू (file photo)

पंजाबी की हाल ही की घटनाओं के बाद पिछले कुछ समय से 'वारिस पंजाब दे' का जिक्र जोरों पर है। इसके चीफ पंजाब का अलगाववादी नेता और कट्टर खालिस्तानी अमृतपाल सिंह इन दिनों पुलिस की पकड़ से बचने के लिए भागा-भागा फिर रहा है। पुलिस उसकी तलाश में कई राज्यों में छापेमारी कर रही है। कभी मौजमस्ती भरी जिंदगी जीने वाला अमृतपाल सिंह आखिर किस तरह 'वारिस पंजाब दे' का चीफ बन गया और किसने इसका गठन किया था, आपको बता रहे हैं।

संबंधित खबरें

किसने बनाया 'वारिस पंजाब दे''वारिस पंजाब दे' का अर्थ है 'पंजाब के वारिस'। इसका गठन 30 सितंबर, 2021 को अभिनेता दीप सिद्धू ने की थी, जिनकी पंजाब विधानसभा चुनाव से कुछ महीनों पहले 15 फरवरी, 2022 को एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। दीप सिद्धू ने पंजाब के अधिकारों की रक्षा करने और सामाजिक मुद्दों को उठाने के लिए यह संगठन बनाया था। दीप सिद्धू ने पहली बार 2020 में किसानों के विरोध में भाग लेने के लिए सुर्खियां बटोरी थीं। हिंसा में उसका नाम भी आया था और पुलिस उसकी तलाश में थी। 'वारिस पंजाब दे' बनाने के बाद दीप सिद्धू ने सिमरनजीत सिंह मान की खालिस्तान समर्थक पार्टी (अमृतसर) का समर्थन किया।

संबंधित खबरें

दीप सिद्धू

तस्वीर साभार : PTI
संबंधित खबरें
End Of Feed