बिहार न्यूज: क्या राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे? लालू यादव बोले- 'कोई कमी थोड़े है'; देखें वीडियो

Lalu Yadav on Rahul Gandhi: लालू प्रसाद यादव पटना में मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे? इस पर उन्होंने कहा, कोई कमी थोड़ी न है, कोई कमी नहीं है।

लालू प्रसाद यादव

Lalu Yadav on Rahul Gandhi: कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज बिहार में है। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी मंच साझा किया। तेजस्वी खुद राहुल गांधी की जीप ड्राइव करते दिखाई दिए। इस दौरान राजद चीफ लालू प्रसाद यादव से राहुल गांधी की भविष्य की सियासत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बड़ा दावा किया। लालू यादव ने कहा, राहुल गांधी में देश का प्रधानमंत्री बनने की सारी योग्यता है।

दरअसल, लालू प्रसाद यादव पटना में मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे? इस पर उन्होंने कहा, कोई कमी थोड़ी न है, कोई कमी नहीं है। बता दें, बिहार की सियासत में हाल ही में बड़ा उलटफेर देखा गया है, जब नीतीश कुमार महागठबंधन छोड़कर एनडीए में शामिल हो गए। ऐसे में यह पहली बार है जब तेजस्वी और राहुल एक मंच पर दिखाई दिए।

लालू यादव: क्या राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे?

नीतीश को लेकर भी दिया बड़ा बयान

इस दौरान लालू प्रसाद यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री और अपने पूर्व सहयोगी नीतीश कुमार को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। जब उनसे पूछा गया कि क्या नीतीश कुमार वापस महागठबंधन में आएंगे? इस पर लालू यादव ने कहा, अब आएंगे तो देखेंगे, खुला ही रहता है दरवाजा। बता दें, 17 महीने पहले नीतीश कुमार के एनडीए छोड़ने के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि नीतीश कुमार के लिए भाजपा के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो गए। हालांकि, अब नीतीश एक बार फिर भाजपा के साथ सरकार में हैं।

End Of Feed