TNN-ETG Poll: दक्षिण में न दिखेगा मोदी मैजिक? अभी हुए चुनाव तो 'INDIA' के मुकाबले आधी सीटें भी न जीत पाएगा NDA
यही नहीं, कुछ ऐसा ही ट्रेंड पश्चिम बंगाल में भी दिख सकता है। पोल की मानें तो वहां की 42 लोकसभा सीटों में 24 सीटें इंडिया गठबंधन और एनडीए को 18 सीट हासिल होने की संभावना है। वहीं, अन्य का खाता खोलना भी मुश्किल सा लगता है।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के फायरब्रांड नेता हों, हिंदू ह्रदय सम्राट माने जाते हों और पार्टी में अच्छी-खासी स्वीकार्यता रखते हों, मगर इसके बाद भी दक्षिण भारत में बीजेपी की जमीन उस कदर मजबूत नहीं हो पाई है। विपक्षी गठजोड़ इंडिया के मुकाबले बीजेपी का जनाधार वहां फिलहाल कमजोर ही है। बुधवार (13 दिसंबर, 2023) को इस बात के संकेत टाइम्स नाऊ नवभारत-ईटीजी के ओपीनियन पोल के जरिए मिले।
सर्वे के मुताबिक, आंध्र प्रदेश में लोकसभा की 25, कर्नाटक में 28, केरल में 20 और तमिलनाडु में 39 सीटें हैं। चारों सूबों की सीटों का कुल योग 112 होता है। अगर आज वहां चुनाव होते हैं तब इन सीटों में 59 सीटें इंडिया गठजोड़ हासिल कर सकता है, जबकि 30 सीटें अन्य (एआईएडीएमके, वाईएसआर और टीडीपी) के खाते में और 23 सीटें एनडीए के पाले में जा सकती हैं।
यही नहीं, कुछ ऐसा ही ट्रेंड पश्चिम बंगाल में भी दिख सकता है। पोल की मानें तो वहां की 42 लोकसभा सीटों में 24 सीटें इंडिया गठबंधन और एनडीए को 18 सीट हासिल होने की संभावना है। वहीं, अन्य का खाता खोलना भी मुश्किल सा लगता है। हालांकि, ऐसा जरूरी नहीं है कि इस तरह के सर्वे हमेशा सही ही साबित हों। पूर्व में इस तरह के ओपीनियन पोल गलत भी साबित हुए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
लोकसभा में क्या कुछ होने वाला है बड़ा? 13-14 दिसंबर के लिए BJP और कांग्रेस ने सांसदों को जारी किया व्हिप
राज्यसभा में विपक्ष के बोलने का अधिकार और विचारों की अभिव्यक्ति का हनन आम बात, बिफरे मल्लिकार्जुन खरगे
क्यों डिप्टी सीएम बनने के लिए तैयार हुए थे देवेन्द्र फडणवीस? इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव के मंच पर खुद किया खुलासा
'बात करते समय मत लीजिए मेरी फोटो...' One Nation One Election पर बात करते हुए कंगना रनौत ने हाथ उठाकर टोका
जब अटल जी ने कर लिया था मुझे तलब...फडणवीस ने सुनाया मॉडलिंग से जुड़ा वो दिलचस्प किस्सा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited