सत्यता स्वीकारो वरना जो हो उसके भी आधे हो जाओगे...जब लोकसभा में विपक्ष पर अमित शाह ने कसा तंज

Amit Shah in Lok Sabha: बकौल शाह, "मोदी सरकार के नौ साल के कार्यकाल में 50 निर्णय ऐसे हुए हैं जो युगांतकारी हैं। पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण को हटाकर परफॉर्मेंस की राजनीति को तरजीह दी है।"

Amit Shah in Lok Sabha: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार (नौ अगस्त, 2023) को संसद के निचले सदन लोकसभा में विपक्ष पर जमकर बरसे। उन्होंने इस दौरान न सिर्फ कांग्रेस के राहुल गांधी को लपेटा बल्कि अपने भाषण के बीच व्यवधान डालने को लेकर विपक्ष पर तंज कसा। दो टूक कहा, "भाई, आप लोग सत्यता स्वीकार लो वरना जो हो उसके भी आधे हो जाओगे।"

दरअसल, शाह की सदन में यह टिप्पणी उस वक्त आई, जब विपक्ष के कुछ सांसद उनके भाषण के बीच बाधा डाल रहे थे। शोर-शराबे के बीच टोका-टाकी हो रही थी, तभी शाह ने यह बात कही। उन्होंने आगे अविश्वास प्रस्ताव पर कहा- इस अविश्वास प्रस्ताव का उद्देश्य केवल भ्रांति पैदा करना है। यह जनता की इच्छाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है। मैं पूरे देश में घूमा हूं, कहीं भी सरकार के खिलाफ अविश्वास की हल्की झलक भी नहीं दिखी। मैं इस सदन के माध्यम से पूरे देश की जनता को बताना चाहता हूं कि आजादी के बाद किसी एक नेता में जनता ने सबसे अधिक विश्वास दिखाया है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।

बकौल शाह, "मोदी सरकार के नौ साल के कार्यकाल में 50 निर्णय ऐसे हुए हैं जो युगांतकारी हैं। पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण को हटाकर परफॉर्मेंस की राजनीति को तरजीह दी है।"

End Of Feed