NEET-NET एग्जाम पेपर लीक मामले में CBI जांच की 'लाइन ऑफ इन्वेस्टीगेशन' क्या होगी? दर्ज किया नया केस
NEET-NET Exam Paper Leak Case Update: NEET एग्जाम पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई कर रही है इसे लेकर एजेंसी ने लाइन ऑफ इन्वेस्टीगेशन तैयार की है ताकि मामले की तह तक पहुंचा जा सके।
NEET एग्जाम पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई कर रही है
- NEET एग्जाम पेपर लीक मामले में सीबीआई ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है
- सीबीआई बिहार पुलिस से उनके केस की जांच रिपोर्ट भी मांगेगी
- जिससे पेपर लीक के केस को समझने में आसानी हो और जांच आगे बढ़े
NEET-NET Exam Paper Leak Case: NEET परीक्षा लीक मामले में रोज नए अपडेट सामने आ रहे हैं वहीं सीबीआई ने इस मामले में धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच तेज कर दी है गौर हो कि शिक्षा मंत्रालय की शिकायत पर CBI ने IPC की धारा 420 ( धोखाधड़ी) 406 (अमानत में खयानत) और 120B (आपराधिक साज़िश) के तहत एफआईआर दर्ज की है, सीबीआई ने ये एक नया केस दर्ज किया है।
ये परीक्षा बेहद गोपनीय होती है इसमें सेंध कैसे लगी ये जानना सीबीआई की प्राथमिकता है और इसके लिए एजेंसी एग्जाम के पेपर को बनाने, उसकी प्रिंटिंग और उसको देश के अलग-अलग हिस्सों में भेजने के सिस्टम और डिस्ट्रीब्यूशन यानी किस लेबल पर ये लीकेज हुए उसका और पेपर लीक करने वालों का पता लगाना है।
ये भी पढ़ें-NEET UG RE Exam Answer Key 2024: नीट यूजी री एग्जाम प्रोविजनल आंसर शीट, जानें कब जारी होगा रिजल्ट
वहीं बताते हैं कि जांच में तेजी लाते हुए सीबीआई बिहार पुलिस से उनके केस की जांच रिपोर्ट भी मांगेगी जिससे केस को समझने में आसानी हो बता दें कि सीबीआई की एक टीम पटना और एक टीम गुजरात के गोधरा पहुँची है। शिक्षा मंत्रालय की शिकायत पर रविवार को एक मामला दर्ज किया गया था और अब गुजरात, बिहार, राजस्थान अभी तक सीबीआई ने कुल छह मामले दर्ज किए हैं।
चिंटू कुमार ने वाई-फाई प्रिंटर की मदद से 10-12 कॉपी प्रिंट किए थे
नीट (NEET) पेपर लीक कांड मामले में गिरफ्तार चिंटू कुमार ने पूछताछ के दौरान ईओयू (EOU) के समक्ष कई खुलासे किए हैं। उसने पेपर लीक में शामिल कुछ लोगों के नाम का खुलासा किया है। चिंटू ने बताया कि पटना के खेमनी चक स्थित लर्न प्ले स्कूल में करीब 35 छात्रों को प्रश्नपत्र और उत्तर रटवाने के लिए उसी ने वाई-फाई प्रिंटर की मदद से 10-12 कॉपी प्रिंट किए थे। रॉकी के माध्यम से सबसे पहले बायोलॉजी का प्रश्न-पत्र और उत्तर आया था इसके बाद फिजिक्स और आखिर में केमेस्ट्री का आया था।
रॉकी की तलाश में रांची हजारीबाग समेत कुछ अन्य स्थानों पर छापेमारी
इस मामले का मुख्य मास्टर माइंड अतुल वत्स, अंशुल सिंह समेत अन्य के सीधे संपर्क में रॉकी ही था। उसकी जिम्मेदारी चिंटू के माध्यम से बिहार में प्रश्न पत्र सप्लाई कराने की थी। रॉकी वर्तमान में रांची में चुटिया थाना क्षेत्र के कडरू रोड में एक रेस्टोरेंट चलाता है वह नवादा जिले का रहने वाला बताया जा रहा है। EOU ने रॉकी की तलाश में झारखंड के रांची हजारीबाग समेत कुछ अन्य स्थानों पर बीती रात भी छापेमारी की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited