NEET-NET एग्जाम पेपर लीक मामले में CBI जांच की 'लाइन ऑफ इन्वेस्टीगेशन' क्या होगी? दर्ज किया नया केस

NEET-NET Exam Paper Leak Case Update: NEET एग्जाम पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई कर रही है इसे लेकर एजेंसी ने लाइन ऑफ इन्वेस्टीगेशन तैयार की है ताकि मामले की तह तक पहुंचा जा सके।

NEET एग्जाम पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई कर रही है

मुख्य बातें
  • NEET एग्जाम पेपर लीक मामले में सीबीआई ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है
  • सीबीआई बिहार पुलिस से उनके केस की जांच रिपोर्ट भी मांगेगी
  • जिससे पेपर लीक के केस को समझने में आसानी हो और जांच आगे बढ़े

NEET-NET Exam Paper Leak Case: NEET परीक्षा लीक मामले में रोज नए अपडेट सामने आ रहे हैं वहीं सीबीआई ने इस मामले में धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच तेज कर दी है गौर हो कि शिक्षा मंत्रालय की शिकायत पर CBI ने IPC की धारा 420 ( धोखाधड़ी) 406 (अमानत में खयानत) और 120B (आपराधिक साज़िश) के तहत एफआईआर दर्ज की है, सीबीआई ने ये एक नया केस दर्ज किया है।

ये परीक्षा बेहद गोपनीय होती है इसमें सेंध कैसे लगी ये जानना सीबीआई की प्राथमिकता है और इसके लिए एजेंसी एग्जाम के पेपर को बनाने, उसकी प्रिंटिंग और उसको देश के अलग-अलग हिस्सों में भेजने के सिस्टम और डिस्ट्रीब्यूशन यानी किस लेबल पर ये लीकेज हुए उसका और पेपर लीक करने वालों का पता लगाना है।

End Of Feed