छंटनी के ऐलान का असर? इधर WhatsApp इंडिया के हेड ने छोड़ा पद, उधर Meta India में पब्लिक पॉलिसी चीफ ने किया रिजाइन
मेटा की ओर से यह जानकारी एक बयान में दी गई। साथ ही यह भी ऐलान किया गया कि शिवनाथ ठुकराल जो कि वॉट्सएप पब्लिक पॉलिसी में डायरेक्टर थे, वह भारत में मेटा के लिए अपने सभी प्लेटफार्म्स पर सार्वजनिक नीति (पब्लिक पॉलिसी) के निदेशक नियुक्त किए गए हैं।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।
मेटा इंडिया में पब्लिक पॉलिसी लीड राजीव अग्रवाल ने मंगलवार को अपना पद छोड़ दिया, जबकि वॉट्सएप इंडिया हेड अभिजीत बोस ने भी रिजाइन कर दिया है। यह जानकारी मेटा की ओर से एक बयान में दी गई। यह घटनाक्रम कंपनी की ओर से दुनियाभर में 11,000 कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा के एक सप्ताह के भीतर हुआ है। रोचक बात है कि इन दो बड़े इस्तीफों से दो हफ्ते पहले मेटा इंडिया हेड अजीत मोहन ने इस्तीफा दे दिया था।
कंपनी के बयान में बताया गया कि अग्रवाल अन्य अवसर के लिए मेटा में अपने रोल से हटे। हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। वहीं, वॉट्सएप हेड विल कैथकार्ट ने बोस को भारत में पहले वॉट्सएप हेड के नाते उनके 'कमाल के सहयोग और काम' के लिए धन्यवाद कहा।
मेटा की ओर से यह जानकारी एक बयान में दी गई। साथ ही यह भी ऐलान किया गया कि शिवनाथ ठुकराल जो कि वॉट्सएप पब्लिक पॉलिसी में डायरेक्टर थे, वह भारत में मेटा के लिए अपने सभी प्लेटफार्म्स पर सार्वजनिक नीति (पब्लिक पॉलिसी) के निदेशक नियुक्त किए गए हैं।
कैथकार्ट बोले, ‘‘मैं भारत में वॉट्सएप के हमारे पहले प्रमुख के रूप में शानदार योगदान के लिए अभिजीत बोस को धन्यवाद देना चाहता हूं। उनके उद्यमशीलता अभियान ने हमारी टीम को नई सेवाएं प्रदान करने में मदद की, जिससे लाखों लोगों और व्यवसायों को लाभ हुआ है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘वॉट्सएप भारत के लिए और भी बहुत कुछ कर सकता है और हम डिजिटल बदलाव को आगे बढ़ाने में मदद करने के लिए उत्साहित हैं।’’ बोस फरवरी, 2019 में भारत में कंपनी के पहले देश में प्रमुख के रूप में व्हॉट्सऐप से जुड़े थे। बोस ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि वॉट्सएप की सभी टीमों के लिए यह सप्ताह कठिन रहा है।
उन्होंने कहा कि वह एक छोटे से अंतराल के बाद ‘उद्यमशीलता की दुनिया’ में फिर शामिल होंगे। वहीं, ठुकराल अब भारत में फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हॉट्सऐप के सार्वजनिक नीति मामलों के प्रमुख के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
RG Kar Rape Murder: दोषी संजय रॉय को उम्रकैद की सजा, बंगाल CM ममता बनर्जी ने फैसले पर जताया 'असंतोष'
महिला डॉक्टर से दरिंदगी के दोषी संजय रॉय को मिली उम्रकैद की सजा, अदालत में खुद को बताता रहा बेगुनाह
छत्तीसगढ़ में निजी बस और ट्रक की टक्कर में टीचर और ड्राइवर की मौत, 12 छात्र घायल, 4 गंभीर
उत्तराखंड कैबिनेट ने UCC नियमावली को दे दी मंजूरी, सीएम धामी बोले- वादा पूरा किया
कोलकाता रेप-मर्डर केस: दोषी संजय बोला- मैंने कोई अपराध नहीं किया, मुझे फंसाया जा रहा है
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited