छंटनी के ऐलान का असर? इधर WhatsApp इंडिया के हेड ने छोड़ा पद, उधर Meta India में पब्लिक पॉलिसी चीफ ने किया रिजाइन

मेटा की ओर से यह जानकारी एक बयान में दी गई। साथ ही यह भी ऐलान किया गया कि शिवनाथ ठुकराल जो कि वॉट्सएप पब्लिक पॉलिसी में डायरेक्टर थे, वह भारत में मेटा के लिए अपने सभी प्लेटफार्म्स पर सार्वजनिक नीति (पब्लिक पॉलिसी) के निदेशक नियुक्त किए गए हैं।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।

मेटा इंडिया में पब्लिक पॉलिसी लीड राजीव अग्रवाल ने मंगलवार को अपना पद छोड़ दिया, जबकि वॉट्सएप इंडिया हेड अभिजीत बोस ने भी रिजाइन कर दिया है। यह जानकारी मेटा की ओर से एक बयान में दी गई। यह घटनाक्रम कंपनी की ओर से दुनियाभर में 11,000 कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा के एक सप्ताह के भीतर हुआ है। रोचक बात है कि इन दो बड़े इस्तीफों से दो हफ्ते पहले मेटा इंडिया हेड अजीत मोहन ने इस्तीफा दे दिया था।

संबंधित खबरें

कंपनी के बयान में बताया गया कि अग्रवाल अन्य अवसर के लिए मेटा में अपने रोल से हटे। हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। वहीं, वॉट्सएप हेड विल कैथकार्ट ने बोस को भारत में पहले वॉट्सएप हेड के नाते उनके 'कमाल के सहयोग और काम' के लिए धन्यवाद कहा।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed