Veerabhadreshwara Temple : उत्सव के दौरान रथ का पहिया टूटा, मंदिर नीचे गिरा, बाल बाल बचे श्रद्धालु

Veerabhadreshwara Temple : कर्नाटक में चामराजनगर के चन्नप्पनपुरा गांव के वीरभद्रेश्वर मंदिर में एक उत्सव के दौरान रथ का पहिया टूट गया। जिससे रथ पर स्थित मंदिर गिर गया। इस हादसे में वहां मौजूद श्रद्धालु बाल-बाल बचे। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

वीरभद्रेश्वर मंदिर में उत्सव के दौरान हादसा

Veerabhadreshwara Temple : कर्नाटक में चामराजनगर के चन्नप्पनपुरा गांव के वीरभद्रेश्वर मंदिर में एक उत्सव के दौरान रथ का पहिया टूट गया। जिससे रथ पर स्थित मंदिर गिर गया। इस हादसे में श्रद्धालु बाल-बाल बचे। कर्नाटक के चामराजनगर में श्री वीरभद्रेश्वर मंदिर परिसर में मंगलवार सुबह 'रथोत्सव' के दौरान रथ गिर गया। यह हादसा रथ के एक पहिए के टूटने से हुई। टूटा पहिया देखते ही उस इलाके से हटने के लिए श्रद्धालुओं की भगदड़ मच गई। दुर्घटनाग्रस्त होने से ठीक पहले रथ के आसपास के क्षेत्र को साफ कर दिया दिया गया। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
वीरभद्रेश्वर मंदिर चामराजनगर जिले के चन्नप्पनपुरा गांव में स्थित है। कार्तिक मास में मनाए जाने वाले रथोत्सव के हिस्से के तौर पर भक्तों ने रथ को निकाला था। भगवान शिव को समर्पित यह मंदिर 1000 साल से भी पुराना बताया जाता है। पौराणिक वृत्तांतों के मुताबिक मंदिर का निर्माण भगवान शिव के सम्मान में किया गया था। शिव ने राक्षस दक्षब्रह्म का वध किया था।
संबंधित खबरें
End Of Feed