जब लोकसभा में नेहरू पर बरसे थे अमित शाह, कश्मीर और PoK पर याद दिलाई गलती

Amit Shah: अमित शाह ने कहा कि कश्मीर का एक तिहाई हिस्सा पाकिस्तान के पास है। इसके लिए कौन जिम्मेदार है? महाराजा हरि सिंह ने भारत के विलय के दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने के बावजूद हमारी अग्रिम सेनाओं को कश्मीर के शेष हिस्से पर विजय प्राप्त करने से रोक दिया और वर्तमान नियंत्रण रेखा के साथ बस गए? युद्धविराम किसने लागू किया?

Amit Shah: आज से करीब तीन साल पहले लोकसभा (Lok Sabha) में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर (Kashmir) से आर्टिकल 370 (Article 370) हटाए जाने के केंद्र सरकार के फैसले का बचाव किया था। इस दौरान अमित शाह पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू पर जमकर बरसे। साथ ही अमित शाह ने कश्मीर मुद्दे को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) को दोषी ठहराया।

संबंधित खबरें

इसके अलावा अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का मुद्दा कांग्रेस (Congress) की विरासत है और फिर पीएम जवाहर लाल नेहरू की विफलता। अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की स्थायी समस्या तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू द्वारा की गई बड़ी गलतियों के कारण है।

संबंधित खबरें

अमित शाह ने कहा कि कश्मीर का एक तिहाई हिस्सा पाकिस्तान के पास है। इसके लिए कौन जिम्मेदार है? महाराजा हरि सिंह ने भारत के विलय के दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने के बावजूद हमारी अग्रिम सेनाओं को कश्मीर के शेष हिस्से पर विजय प्राप्त करने से रोक दिया और वर्तमान नियंत्रण रेखा के साथ बस गए? युद्धविराम किसने लागू किया?

संबंधित खबरें
End Of Feed