Biporjoy Exclusive Video: जब गुजरात के तट से टकराया 'बिपरजॉय चक्रवात' बस थम गईं सांसे, देखें ये वीडियो

Biporjoy Cyclone hit Guajarat Coast: गुजरात के तट से तूफान बिपरजॉय टकरा चुका है। जखाऊ पोर्ट पर इसके लैंडफॉल के साथ यह साफ हो गया कि बिपरजॉय गुजरात में दस्तक दे चुका है।

समुद्री चक्रवात बिपरजॉय (Biparjoy) गुजरात के तट (Gujarat Coast) से टकरा चुका है, आपको बता दे कि एहतियात के तौर पर लगभग एक लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है वहीं 76 से ज्यादा ट्रेनें रद्द की गई हैं, लोगों को घरों से बाहर ना निकलने की सलाह दी गई है। बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान का रूप धारण कर चुका चक्रवात बिपरजॉय आज गुजरात के सौराष्ट्र एवं कच्छ और पाकिस्तान के कराची तट से टकराया। चक्रवात गुजरात के जखाऊ बंदरगाह पर सबसे पहले पहुंचा।

इस भीषण चक्रवात से ज्यादा नुकसान होने की आशंका है। इसे देखते हुए गजरात के तटवर्ती इलाकों से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

पेड़ टूटकर घरों पर गिर गए

गुजरात के कई शहरों में भारी नुकसान गुजरात के कई शहरों में बहुत तेज आंधी के साथ बारिश हो रही है। कई स्थानों में पेड़ उखड़ गए। पेड़ टूटकर घरों पर गिर गए। पेट्रोल पंपों को नुकसान पहुंचा है, गुजरात के गृह मंत्री समीक्षा कर रहे हैं।

End Of Feed