तवांग पर कांग्रेस ने जब किए सवाल तो गृहमंत्री अमित शाह ने पूछा चीन से चंदा किसने लिया

तवांग के मुद्दे पर राजनीति गरम है। कांग्रेस के नेता पूछ रहे हैं कि मोदी सरकार के बड़े बड़े दावों का क्या हुआ। जब कांग्रेस हमलावर हुई तो गृहमंत्री अमित शाह ने सीधे पूछा कि चीन से चंदा किसने लिया था।

कांग्रेस ने सवाल उठाए कि जो सरकार एक इंच जमीन कांग्रेस के कब्जे में नहीं जाने के दावे करती थी वो बड़े बड़े दावे कहां गए। मंगलवार को लोकसभा और राज्यसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि किस तरह से भारतीय सैनिकों ने चीनी घुसपैठ को नाकाम कर दिया और साथ में यह भी कहा कि किसी तरह की नापाक चाल को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। लेकिन कांग्रेस ने जब कहा कि सरकार की कथनी और करनी में अंतर है तो मोर्चे पर गृहमंत्री अमित शाह उतरे और दनादन कई सवाल दागे।

संबंधित खबरें

इन सवालों का जवाब दे कांग्रेस

संबंधित खबरें

कांग्रेस जवाब दे कि वर्ष 2005-07 के बीच राजीव गांधी फाउंडेशन ने चीनी दूतावास से जो 1 करोड़ 35 लाख रुपये प्राप्त किये उनसे क्या किया?कांग्रेस देश को बताये कि राजीव गाँधी चैरिटेबल ट्रस्ट ने जाकिर नाइक की संस्था से बिना अनुमति के FCRA खाते में जुलाई 2011 को 50 लाख रुपये क्यों लिए। नेहरू जी के कारण सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता की बलि चढ़ गई।1962 में भारत की हजारों हेक्टेयर भूमि चीन ने हड़प ली।2006 में भारत में चीन के दूतावास ने पूरे अरुणाचल और नेफा पर दावा कर दिया था।अब देश में मोदी सरकार है, हमारी एक इंच भूमि भी कोई नहीं ले सकता।

संबंधित खबरें
End Of Feed