'2047 में आजादी के 100 साल पर भारत विकसित हो', PM ने कही ये 10 बड़ी बातें
Viksit Bharat Sankalp Yatra: पीएम मोदी ने कहा, 'मैं ये चाहता हूं कि 2047 में जब भारत आजादी के 100 साल पूरे करेगा, हमें यह सुनिश्चित करना है कि यह देश विकसित हो। पिछले 9 वर्षों में केंद्र सरकार 4 करोड़ से ज्यादा घर बना चुकी है।' उन्होंने पांच राज्यों में 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' की शुरुआत की।
'जब सभी से उम्मीद खत्म हो जाती है, तब शुरू होती है मोदी की गारंटी'
PM Modi News Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच राज्यों (राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम) में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने कहा, 'जब सभी से उम्मीद खत्म हो जाती है, तब ‘मोदी की गारंटी’ शुरू होती है।' यह यात्रा अन्य राज्यों में पहले ही शुरू हो गई थी, लेकिन इन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की वजह से लागू आदर्श आचार संहिता के कारण इसकी शुरुआत में देरी हुई। नीचे पढ़ें पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें...।
'देश के कोने-कोने में पहुंच रही है मोदी की गारंटी वाली गाड़ी'
पीएम मोदी ने कहा कि 'विकसित भारत के संकल्प के साथ मोदी की गारंटी वाली गाड़ी देश के कोने-कोने में पहुंच रही है। इस यात्रा को शुरू हुए एक महीना पूरा हो चुका है। इस एक महीने में ये यात्रा हजारों गांवों के साथ-साथ डेढ़ हजार शहरों में भी पहुंच चुकी है। इनमें से अधिकतर शहर छोटे शहर हैं। आज से राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में भी इस यात्रा का आरंभ हो गया है। चुनाव आचार संहिता की वजह से इन राज्यों में अब तक ये यात्रा शुरू नहीं हो पाई थी। मेरा हर राज्य की नई सरकार से आग्रह है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का अपने राज्य में तेजी से विस्तार करें।'
देशवासियों ने संभाल ली है उस यात्रा की कमान- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने बोला कि 'विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरी झंडी भले ही मोदी ने दिखाई है, लेकिन सच्चाई ये है कि आज देशवासियों ने उस यात्रा की कमान संभाल ली है। एक जगह जहां पर यात्रा खत्म होती है, वहां से दूसरे गांव या शहर के लोग इस यात्रा की अगुवाई करने लग जाते हैं। इस यात्रा के शुरू होने के बाद ये चौथी बार है कि मैं वर्चुअली इस यात्रा से जुड़ रहा हूं। पिछले कार्यक्रमों में मैंने ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े लोगों से संवाद किया था। मैनें हमारे गांवों को विकसित बनाने वाले अलग अलग, छोटे-छोटे विषयों पर चर्चा की।'
'हर किसी को मिल रहा है बढ़ती हुई सुविधाओं का लाभ'
उन्होंने बताया कि 'विकसित भारत के संकल्प में हमारे शहरों की बहुत बड़ी भूमिका है। आजादी के लंबे समय तक जो भी विकास हुआ, उसका दायरा देश के कुछ बड़े शहरों तक सीमित रहा। लेकिन आज हम देश के टीयर 2 और टीयर 3 शहरों के विकास पर बल दे रहे हैं। देश के सैंकड़ों छोटे शहर ही विकसित भारत की भव्य इमारत को सशक्त करने वाले हैं। अमृत मिशन हो या स्मार्ट सिटी मिशन, इनके तहत छोटे शहरों में मूल सुविधाओं को बेहतर बनाया जा रहा है। गरीब हो, न्यू मिडिल क्लास हो, मिडिल क्लास हो या संपन्न परिवार हो, हर किसी को बढ़ती हुई सुविधाओं का लाभ मिल रहा है।'
'जहां दूसरों से उम्मीद खत्म होती है, वहां से शुरू होती है मोदी की गारंटी'
नरेंद्र मोदी ने बोला कि 'हमारी सरकार परिवार के सदस्य की तरह आपकी हर चिंता कम करने का प्रयास कर रही है। जब कोरोना का इतना बड़ा संकट आया था, तो सरकार ने आपकी मदद करने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ी। हमारी सरकार ने कोरोना के संकट के दौरान 20 करोड़ महिलाओं के बैंक खाते में हजारों करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। ये हमारी सरकार है, जिसने हर व्यक्ति को कोरोना की मुफ्त वैक्सीन सुनिश्चित कराई। हमारी सरकार ने ही कोरोना काल में हर गरीब के लिए मुफ्त राशन की योजना शुरू की। जहां दूसरों से उम्मीद खत्म हो जाती है, वहां से मोदी की गारंटी शुरू हो जाती है।'
'रेहड़ी-पटरी वाले साथियों को मिल रहा बैंकों से सस्ता और आसान ऋण'
उन्होंने कहा, 'आज पीएम स्वनिधि योजना से रेहड़ी-पटरी वाले साथियों को बैंकों से सस्ता और आसान ऋण मिल रहा है। देश में 50 लाख से अधिक ऐसे साथियों को बैंकों से मदद मिल चुकी है। इस यात्रा के दौरान भी सवा लाख साथियों ने मौके पर ही पीएम स्वनिधि के लिए आवेदन किया है। इस योजना के 75% से अधिक लाभार्थी दलित, पिछड़े और आदिवासी समाज के साथी है, इसमें भी करीब 45% लाभार्थी हमारी बहनें हैं। यानी जिनके पास बैंक में रखने के लिए कोई गारंटी नहीं थी, मोदी की गारंटी उनके काम आ रही है।'
'एक ही राशन कार्ड पर कोई भी परिवार ले सकता है राशन'
पीएम मोदी ने बताया कि 'हमारी सरकार गांवों से रोजगार के लिए शहर आने वाले गरीब भाई-बहनों की मुश्किलों को समझती है। उनकी दिक्कत थी कि उनके गांव का राशन कार्ड दूसरे राज्य के शहरों में नहीं चलता था। इसलिए ही मोदी ने one nation-one ration card बनाया। अब एक ही राशन कार्ड पर कोई भी परिवार गांव या शहर में राशन ले सकता है।'
'9 सालों में 4 करोड़ से ज्यादा घर बना चुकी है केंद्र सरकार'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये जानकारी साझा की, 'पिछले 9 वर्षों में केंद्र सरकार 4 करोड़ से ज्यादा घर बना चुकी है। इसमें से 1 करोड़ से अधिक घर शहरी गरीबों को मिले हैं। हमारी सरकार मिडिल क्लास परिवारों के घर का सपना पूरा करने में भी हर संभव मदद कर रही है। क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्किम के तहत अभी तक लाखों मध्यम वर्गीय परिवारों को मदद दी जा चुकी है।'
'10 साल से भी कम समय में 15 नए शहरों में मेट्रो सेवा का विस्तार'
उन्होंने बोला, 'शहरों में गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को बेहतर जीवन देने के लिए एक और बड़ा माध्यम पब्लिक ट्रांसपोर्ट का होता है। आधुनिक पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए जो काम बीते 10 वर्षों में हुआ है, वो अतुलनीय है। 10 वर्ष से भी कम समय में 15 नए शहरों में मेट्रो सेवा का विस्तार हुआ है। आज कुल 27 शहरों में मेट्रो या तो चल चुकी है या मेट्रो पर काम चल रहा है।'
'इलेक्ट्रिक बसें चलाने के लिए हजारों करोड़ रुपये हुए खर्च'
पीएम ने आगे बताया कि बीते वर्षों में देश के शहरों में इलेक्ट्रिक बसें चलाने के लिए भी केंद्र सरकार ने हजारों करोड़ रुपये खर्च किये हैं। पीएम ई-बस सेवा अभियान के तहत अनेक शहरों में इलेक्ट्रिक बसों को चलाया जा रहा है। दो-तीन दिन पहले ही दिल्ली में भी केंद्र सरकार ने 500 नई इलेक्ट्रिक बसें शुरू करवाई हैं। अब दिल्ली में केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई इलेक्ट्रिक बसों की संख्या 1,300 को पार कर गई है।
2047 में आजादी के 100 साल पर भारत विकसित हो- पीएम
प्रधानमंत्री ने अपनी चाहत बयां करते हुए बोला कि 'मैं इस यात्रा को गांव और शहर के प्रत्येक गरीब तक पहुंचाना चाहता हूं। 2047 में, जब भारत आजादी के 100 साल पूरे करेगा, हमें यह सुनिश्चित करना है कि यह देश विकसित हो। हमने इस वातावरण को बनाने के लिए। हम सब कुछ अच्छा करेंगे और देश को अच्छा बनाएंगे। इस वातावरण को बनाने में यह यात्रा लाभकारी होगी।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited