'2047 में आजादी के 100 साल पर भारत विकसित हो', PM ने कही ये 10 बड़ी बातें

Viksit Bharat Sankalp Yatra: पीएम मोदी ने कहा, 'मैं ये चाहता हूं कि 2047 में जब भारत आजादी के 100 साल पूरे करेगा, हमें यह सुनिश्चित करना है कि यह देश विकसित हो। पिछले 9 वर्षों में केंद्र सरकार 4 करोड़ से ज्यादा घर बना चुकी है।' उन्होंने पांच राज्यों में 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' की शुरुआत की।

'जब सभी से उम्मीद खत्म हो जाती है, तब शुरू होती है मोदी की गारंटी'

PM Modi News Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच राज्यों (राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम) में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने कहा, 'जब सभी से उम्मीद खत्म हो जाती है, तब ‘मोदी की गारंटी’ शुरू होती है।' यह यात्रा अन्य राज्यों में पहले ही शुरू हो गई थी, लेकिन इन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की वजह से लागू आदर्श आचार संहिता के कारण इसकी शुरुआत में देरी हुई। नीचे पढ़ें पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें...।

'देश के कोने-कोने में पहुंच रही है मोदी की गारंटी वाली गाड़ी'

पीएम मोदी ने कहा कि 'विकसित भारत के संकल्प के साथ मोदी की गारंटी वाली गाड़ी देश के कोने-कोने में पहुंच रही है। इस यात्रा को शुरू हुए एक महीना पूरा हो चुका है। इस एक महीने में ये यात्रा हजारों गांवों के साथ-साथ डेढ़ हजार शहरों में भी पहुंच चुकी है। इनमें से अधिकतर शहर छोटे शहर हैं। आज से राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में भी इस यात्रा का आरंभ हो गया है। चुनाव आचार संहिता की वजह से इन राज्यों में अब तक ये यात्रा शुरू नहीं हो पाई थी। मेरा हर राज्य की नई सरकार से आग्रह है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का अपने राज्य में तेजी से विस्तार करें।'

देशवासियों ने संभाल ली है उस यात्रा की कमान- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने बोला कि 'विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरी झंडी भले ही मोदी ने दिखाई है, लेकिन सच्चाई ये है कि आज देशवासियों ने उस यात्रा की कमान संभाल ली है। एक जगह जहां पर यात्रा खत्म होती है, वहां से दूसरे गांव या शहर के लोग इस यात्रा की अगुवाई करने लग जाते हैं। इस यात्रा के शुरू होने के बाद ये चौथी बार है कि मैं वर्चुअली इस यात्रा से जुड़ रहा हूं। पिछले कार्यक्रमों में मैंने ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े लोगों से संवाद किया था। मैनें हमारे गांवों को विकसित बनाने वाले अलग अलग, छोटे-छोटे विषयों पर चर्चा की।'

End Of Feed