जब 2021 में खालिस्तानियों के समर्थन से बची ट्रूडो सरकार, देखें-एजेंडा खालिस्तानी..20 कहानी

कनाडा इस समय एक खालिस्तानी आतंकी के चक्कर में भारत के साथ संबंध खराब करने पर तुला है। हालांकि यह कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो की बौखलाहट को भी दर्शा रहा है।

ट्रूडो की कनाडा में इस समय लोकप्रियता निचले स्तर पर है

ट्रूडो की कनाडा में इस समय लोकप्रियता निचले स्तर पर है और भारत, कनाडा में खालिस्तानी गतिविधियों को लेकर खरी-खरी सुना चुका है। भारत से स्वदेश पहुंचने के कुछ दिनों बाद कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाया है कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ भी हो सकता है।

कनाडा में एक भारतीय राजनयिक को निष्कासित भी कर दिया। ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि आखिर हरदीप सिंह निज्जर कौन है, जिसके चक्कर में कनाडा, भारत के साथ अपने मधुर संबंध को खराब कर रहा है।

वहीं अमेरिका के एक विशेषज्ञ ने सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार के एजेंट का हाथ होने के कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों को शर्मनाक और निंदनीय करार देते हुए अमेरिका से इसका हिस्सा न बनने का आग्रह किया है। हडसन इंस्टीट्यूट थिंक-टैंक में आयोजित एक पैनल चर्चा में अमेरिकन इंटरप्राइज इंस्टीट्यूट के वरिष्ठ फेलो माइकल रुबिन ने दावा किया कि ट्रूडो उन लोगों के हाथों की कठपुतली बन रहे हैं, जो खालिस्तानी आंदोलन को अहं और लाभ के आंदोलन के रूप में देखते हैं।

End Of Feed