बड़ा खुलासा: NDA में शामिल होने के लिए PM से मिले थे KCR, मोदी ने इस वजह से कर दिया था इनकार

पीएम मोदी ने कहा कि जब हैदराबाद नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने 48 सीटें जीतीं तो केसीआर को समर्थन की जरूरत पड़ी। इस चुनाव से पहले वे एयरपोर्ट पर मेरा स्वागत करने आते थे लेकिन बाद में अचानक उन्होंने ऐसा करना बंद कर दिया।

तेलंगाना में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करते हुए

पीएम मोदी ने मंगलवार को तेलंगाना में एक रैली के दौरान बड़ा खुलासा कर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि तेलंगाना के सीएम और बीआरएस के मुखिया केसीआर उनसे मिलने एक बार दिल्ली आए थे, तब उन्होंने एनडीए में शामिल होने की इच्छा जताई थी। हालांकि पीएम मोदी ने उन्हें उनके कारनामों की वजह से मना कर दिया था।

'कांग्रेस बीआरएस मिले हुए हैं'

पीएम मोदी ने दावा किया है कि कांग्रेस और बीआएस अंदर ही अंदर मिले हुए हैं। कर्नाटक में कांग्रेस को बीआरएस ने मदद किया था, अब यहां कांग्रेस बीआरएस को मदद कर रही है। पीएम मोदी ने कहा कि आज पहली बार वो एक रहस्य खोल रहे हैं।

End Of Feed