मां मैं सुंदर हूं- बचपन में जब मासूम राहुल ने सोनिया गांधी से पूछा था सवाल, जवाब मिला- नहीं ठीक ठाक हो

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा पर हैं, जो इस समय महाराष्ट्र में है। तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई यह यात्रा केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना होते हुए महाराष्ट्र पहुंची है। इसी दौरान राहुल गांधी ने अपने बचपन का किस्सा सुनाया है, जिसकी अब हर ओर चर्चा हो रही है।

मां सोनिया गांधी के साथ राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अपने बचपन का एक ऐसा वाक्या सुनाया है जो लगभग हर बच्चा अपनी मां से करता है। लेकिन इस कहानी में एक अलग मोड़ है, मां सोनिया गांधी ने राहुल गांधी के पूछे गए सवाल का जवाब बड़ा ही अलग दिया है।

संबंधित खबरें

राहुल गांधी ने कहा कि जब वो बच्चे थे तो अपनी मां यानि कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से अपने लुक के बारे में पूछा था, तब सोनिया गांधी ने उन्हें कहा था कि उनका लुक ठीक ठाक है।

संबंधित खबरें

एक यूट्यूबर समदीश भाटिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा- "जब मैं एक बच्चा था, तो मैं अपनी मां के पास गया और मैंने कहा 'मां, क्या मैं अच्छा दिख रहा हूं? मेरी मां ने मुझे देखा और कहा- नहीं, तुम ठीक ठाक दिखते हो।"

संबंधित खबरें
End Of Feed