Mulayam Singh: जब कांग्रेस पर भारी पड़ा था मुलायम का दांव, सीधे PMO पहुंच गए थे नेताजी और कलाम के नाम पर लगी थी मुहर

Mulayam Singh Yadav News: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह का निधन हो गया है। मुलायम सिंह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। मुलायम के जीवन से जुड़े कई रोचक किस्से हैं जिनसे आप अनभिज्ञ होंगे, ऐसा ही एक किस्सा हम आपको बता रहे हैं।

मुख्य बातें
  • मुलायम सिंह यादव का 82 साल की उम्र में हुआ निधन
  • मुलायम सिंह के सभी दलों के नेताओं के साथ रहे थे सौहार्दपूर्ण संबंध
  • एक बार सीधे PMO पहुंच गए थे नेताजी, उनके मशविरे से तय हुआ था राष्ट्रपति के लिए कलाम का नाम

Mulayam Singh Yadav Death News: समाजवादी पार्टी (SP) संस्थापक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव का सोमवार को निधन हो गया। वह 82 वर्ष के थे। मुलायम सिंह के निधन पर राजनीतिक जगत की तमाम हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है। मुलायम सिंह यादव अगस्त से अस्पताल में भर्ती थे और उन्हें दो अक्टूबर को Medanta Hospital के आईसीयू (ICU) में स्थानांतरित कर दिया गया था और तब से वह जीवन रक्षक दवाओं पर थे।

संबंधित खबरें

अमर सिंह ने सुनाया था किस्सामुलायम सिंह के बारे में बहुत सारे किस्से मशहूर हैं। मुलायम एक ऐसे नेता थे जिनके सभी दलों के नेताओं के साथ अच्छे और साहौर्दपूर्ण संबंध थे। यहां तक कि पीएम मोदी भी उनकी सार्वजनिक तारीफ कर चुके हैं। एक ऐसा ही किस्सा है सन 2002 का जब राष्ट्रपति का चुनाव हुआ था। इसका खुलासा मुलायम के खासमखास रहे अमर सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। अमर सिंह ने बताया था कि कैसे मुलायम सिंह पीएमओ पहुंचे और उनकी सलाह के बाद अटल जी ने कलाम के नाम पर राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर मुहर लगाई थी।

संबंधित खबरें

और राष्ट्रपति उम्मीदवार बने थे कलामअमर सिंह कहते हैं कि अटल, आडवाणी और प्रमोद महाजन ने नेताजी के साथ उनको पीएमओ बुलाया था। जहां अटल जी ने बताया कि उन्होंने राष्ट्रपति के लिए पी.सी अलेक्जेंडर का नाम तय किया है। इसके बाद मुलायम और अमर सिंह ने आडवाणी के मुस्लिम चेहरे के रूप में प्रख्यात वैज्ञानिक एपीजे अब्दुल कलाम का नाम आगे किया। इसके बाद सलाह मशविर की प्रक्रिया चली और बाद में सभी नेता कलाम के नाम पर सहमत हो गए और कलाम आगे चलकर देश के राष्ट्रपति बन गए।

संबंधित खबरें
End Of Feed