गुलदस्ता लेकर आगे बढ़े सीएम योगी, मोदी ने थपथपाई पीठ...बहुत बड़ा संदेश दे गए पीएम

हालिया लोकसभा चुनाव में यूपी में बीजेपी के कमजोर प्रदर्शन के बीच मोदी का सीएम योगी की पीठ थपथपाना बहुत कुछ कह गया।

मोदी ने सीएम योगी की थपथपाई पीठ

Modi Backs Yogi: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद अब केंद्र में एनडीए सरकार बनाने की कवायद चल रही है। इसी कड़ी में संसद भवन में एनडीए संसदीय दल की बैठक हुई। इस बैठक में एनडीए के तमाम घटक दल के नेताओँ के अलावा भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए। मीटिंग के अंत में सभी नेताओं ने नरेंद्र मोदी को गुलदस्ता भेंट करते हुए उनका अभिवादन किया। इनमें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल थे। इस दौरान देखने लायक बात यह थी कि जब योगी नरेंद्र मोदी के करीब पहुंचे और उनका अभिवादन किया, तब मोदी ने उनकी पीठ थपथपाई।

मोदी ने थपथपाई योगी की पीठ

हालिया लोकसभा चुनाव में यूपी में बीजेपी के कमजोर प्रदर्शन के बीच मोदी का सीएम योगी की पीठ थपथपाना बहुत कुछ कह गया। एक तरह से मोदी ने तमाम कयासों के बीच बड़ा संदेश दे दिया। यूपी में हार के बाद बीजेपी में हाहाकार मचा हुआ है। अयोध्या में भी पार्टी को करारी हार मिली है। इसे पचा पाना बीजेपी और समर्थकों के लिए बहुत मुश्किल हो रहा है। इसका असर सीएम योगी पर भी दिखा है। सेंट्रल हॉल में वह बहुत उदास नजर आए। उस अंदाज में नहीं दिखे, जिस तरह वह नजर आते हैं। माना ये जा रहा है कि मोदी ने योगी की पीठ थपथपाकर संकेत दिया है कि नेतृत्व उनके साथ है।

एनडीए बैठक में मोदी को समर्थन

बता दें कि आज हुई एनडीए मीटिंग में तमाम बड़े नेता और सांसद शामिल हुए। मीटिंग में राजनाथ सिंह की ओर से पीएम मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता नामित करने के प्रस्ताव का समर्थन किया गया। पीएम मोदी के समर्थन में अमित शाह, नितिन गडकरी, अनुप्रिया पटेल, नीतीश कुमार, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी समेत एनडीए में शामिल दलों के नेताओं ने भाषण दिए। इन्होंने एक सुर में मोदी को बिना शर्त समर्थन दे दिया।

End Of Feed