'आगे-आगे देखिए होता है क्या...', मोदी के पैर छूने के लिए झुके नीतीश तो राजद ने कसा तंज

RJD Slams Nitish: लालू यादव की पार्टी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा तंज कसते हुए ये सलाह दी है कि भाजपा के सामने नतमस्तक होने के बजाय देश और बिहार के हित में फैसला लें। शुक्रवार को संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी के पैर छूने के लिए नीतीश झुक गए।

नीतीश कुमार पर क्यों बरसी आरजेडी।

Bihar Politics: बिहार के सीएम नीतीश कुमार संसद में पीएम मोदी के पैर छूने के लिए झुक गए, जिसे लेकर लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने उनपर तीखा तंज कसा है। दिल्ली के संसद भवन में एनडीए के नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक में नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना गया। इस दौरान बिहार के सीएम नीतीश ने INDI गठबंधन पर बड़ा हमला बोला है। इसी के बाद राजद ने पलटवार किया है।

मोदी के पैर छूने के लिए नीतीश कुमार

पीएम मोदी को संसदीय दल का नेता चुनने के लिए जदयू के समर्थन की घोषणा करने के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार उनका पैर छूना चाह रहे थे। लेकिन, पीएम मोदी ने उन्हें ऐसा करने से रोका और उनके हाथ को अपने हाथ में थाम लिया। इस मौके पर नीतीश ने विपक्षी दलों के गठबंधन पर करारा प्रहार किया, इसी के बाद राजद ने पलटवार दिया।

विपक्षी दलों के लिए क्या बोले नीतीश?

नीतीश कुमार ने कहा कि अभी जो लोग जीत गए हैं, उनकी अगली बार करारी हार होगी। विपक्ष के नेता बिना मतलब की बात कर रहे हैं। आज तक उन्होंने कोई काम नहीं किया है और न ही देश की कोई सेवा की है। इस बार मोदी को जो मौका मिला है, अब देश और बिहार आगे बढ़ेगा। इन पांच सालों में बचे हुए विकास के सभी काम पूरे होंगे।
End Of Feed