Video : 2023 में विपक्ष लाएगा अविश्वास प्रस्ताव, PM मोदी ने 5 साल पहले कर दी थी 'भविष्यवाणी'

No Confidence Motion : विगत नौ वर्षों में यह दूसरा मौका होगा जब मोदी सरकार अविश्वास प्रस्ताव का सामना करेगी। इससे पहले, जुलाई, 2018 में मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाया था। इस अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में सिर्फ 126 वोट पड़े थे, जबकि इसके खिलाफ 325 सांसदों ने मत दिया था।

लोकसभा में अपनी बात रखते पीएम मोदी।

No Confidence Motion : मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष ने बुधवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने इस प्रस्ताव पर चर्चा कराने की अपनी सहमति भी दे दी। विपक्ष के इस प्रस्ताव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पांच साल पुराना एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में पीएम मोदी को लोकसभा में बोलते हुए देखा जा सकता है। वह विपक्ष पर तंज कसते हुए उन्हें अपनी सरकार के खिलाफ 2023 में अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी करने को कह रहे हैं। पीएम के इस वीडियो को केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शेयर किया है।

इस वीडियो में पीएम कहते हैं, 'साल 2023 में आपको मेरी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का मौका मिल सके, इसकी अच्छी तैयारी करने के लिए मैं आपको अपनी शुभकामनाएं देना चाहता हूं।' चूंकि अब विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया है। इसे देखते हुए पीएम मोदी की इस 'भविष्यवाणी' वाले वीडियो को केंद्रीय मंत्री ने शेयर किया है।

पीएम का विपक्ष पर तंज

लोकसभा में विपक्ष के एक सांसद को जवाब देते हुए प्रधानमंत्री कहते हैं कि 'यह अहंकार ही जिसके चलते आपकी संख्या 400 से 40 पर आ गई और यह हमारा सेवा भाव है की हम दो से यहां आकर बैठ गए।'

End Of Feed