VIDEO:...जब शिकायत के लिए PM के काफिले के सामने अचानक आ गई यह औरत, देखिए फिर क्या हुआ
इस पूरे घटनाक्रम की उच्चस्तरीय जांच की जा रही है। पीएम की सुरक्षा में चूक का मामला होने पर इस पर जवाब-तलब हो सकता है। मामले से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
पीएम मोदी के काफिले के बीच यूं महिला आ गई थी।
झारखंड के रांची पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले के बीच अचानक एक औरत आ गई थी। वह इस दौरान कथित तौर पर अपने पति की शिकायत करना चाहती थी। जैसे ही वह रास्ते में आई थी वैसे ही वहां पर हड़कंप की स्थिति बन गई थी। ड्राइवर को फौरन पीएम की गाड़ी को ब्रेक लगाकर रोकना पड़ा था। यही वजह रही थी कि पूरा काफिला थम गया था और समूचा सिक्योरिटी सिस्टम (एनएसजी और बाकी गार्ड्स) अलर्ट मोड में आ गया था।
क्या हैं आज की बड़ी खबरें? जानिए
यह मामला बुधवार (15 नवंबर, 2023) का है, जब पीएम का काफिला राजभवन से निकलकर रांची के रेडियम रोड होते हुए बिरसा मुंडा मेमोरियल म्यूजियम की तरफ जा रहा था। मोदी के रांची में सड़क मार्ग से गुजर रहे काफिले में महिला के अचानक दौड़कर गाड़ी के सामने आने को पीएम की सुरक्षा में बड़ा चूक माना जा रहा है। समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने महिला को तत्काल हिरासत में ले लिया था। वैसे, पूछताछ के बाद उसे बॉन्ड पर रिहा कर दिया गया।
काफिले में गाड़ी के सामने आई महिला की पहचान रेडियम रोड निवासी संगीता झा के रूप में हुई है। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि महिला अपने पति से परेशान है और इस मामले को लेकर वह पीएम मोदी से मिलना चाहती थी।
जब उसे जानकारी मिली कि मोदी रेडियम रोड होकर गुजरने वाले हैं, वह अचानक से दौड़कर गाड़ी के सामने पहुंच गई। ऐसा बताया गया कि महिला मानसिक तौर पर परेशान रहती है। उसने पति से अपने विवाद को लेकर दिल्ली जाकर पीएम से मिलने की कोशिश की थी।
इस पूरे घटनाक्रम की उच्चस्तरीय जांच की जा रही है। पीएम की सुरक्षा में चूक का मामला होने पर इस पर जवाब-तलब हो सकता है। मामले से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
MP Liquor Ban: मध्य प्रदेश के इन 17 धार्मिक स्थलों में शराब की बिक्री पर बैन; CM मोहन यादव का एक्शन
महाकुंभ में आस्था का सैलाब, अब तक 10 करोड़ लोगों ने लगाई गंगा में डुबकी
लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किसी भी धर्म का अनिवार्य हिस्सा नहीं- बंबई हाईकोर्ट
आज की ताजा खबर, 24 जनवरी 2025 LIVE: कोर्ट से ट्रंप को झटका, दिल्ली में चुनाव को लेकर जुबानी जंग तेज और कश्मीर के जंगल में आग लगने का अलर्ट जारी
Naxals Arrest: छत्तीसगढ़ के सुकमा में चार नक्सली गिरफ्तार; दो पर 3 लाख रुपये का इनाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited