VIDEO:...जब शिकायत के लिए PM के काफिले के सामने अचानक आ गई यह औरत, देखिए फिर क्या हुआ

इस पूरे घटनाक्रम की उच्चस्तरीय जांच की जा रही है। पीएम की सुरक्षा में चूक का मामला होने पर इस पर जवाब-तलब हो सकता है। मामले से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

पीएम मोदी के काफिले के बीच यूं महिला आ गई थी।

झारखंड के रांची पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले के बीच अचानक एक औरत आ गई थी। वह इस दौरान कथित तौर पर अपने पति की शिकायत करना चाहती थी। जैसे ही वह रास्ते में आई थी वैसे ही वहां पर हड़कंप की स्थिति बन गई थी। ड्राइवर को फौरन पीएम की गाड़ी को ब्रेक लगाकर रोकना पड़ा था। यही वजह रही थी कि पूरा काफिला थम गया था और समूचा सिक्योरिटी सिस्टम (एनएसजी और बाकी गार्ड्स) अलर्ट मोड में आ गया था।

यह मामला बुधवार (15 नवंबर, 2023) का है, जब पीएम का काफिला राजभवन से निकलकर रांची के रेडियम रोड होते हुए बिरसा मुंडा मेमोरियल म्यूजियम की तरफ जा रहा था। मोदी के रांची में सड़क मार्ग से गुजर रहे काफिले में महिला के अचानक दौड़कर गाड़ी के सामने आने को पीएम की सुरक्षा में बड़ा चूक माना जा रहा है। समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने महिला को तत्काल हिरासत में ले लिया था। वैसे, पूछताछ के बाद उसे बॉन्ड पर रिहा कर दिया गया।

काफिले में गाड़ी के सामने आई महिला की पहचान रेडियम रोड निवासी संगीता झा के रूप में हुई है। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि महिला अपने पति से परेशान है और इस मामले को लेकर वह पीएम मोदी से मिलना चाहती थी।

End Of Feed