RSS के इंद्रेश ने बीजेपी को बताया अहंकारी, कांग्रेस बोली- बबूल का बीज बो कर कैसे उम्मीद करते हैं...

Congress Reactions On RSS: आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार के बीजेपी को अहंकारी बताने वाले बयान पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि 'अहंकार आज दिख रहा है, ये बीज तो आपने (RSS) बोए थे...

Congress Reactions On RSS

आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार के बयान पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया

Congress Reactions On RSS Statement: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के नेता इंद्रेश कुमार के बयान को लेकर राजनीतिक हलचल मची है वहीं इस मामले पर अब कांग्रेस की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि 'अहंकार आज दिख रहा है, ये बीज तो आपने (RSS) बोए थे, बबूल का बीज बो कर कैसे उम्मीद करते हैं कि आम का फल मिलेगा? मोहन भागवत मणिपुर पर कब बोले? अब बोल रहे हैं जब पीएम मोदी ने उन्हें अप्रासंगिक बना दिया है'
गौर हो कि RSS नेता इंद्रेश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा है कि जो पार्टी राम की पूजा करती थी, वह अहंकारी हो गई, ऐसे में 2024 के चुनाव में वह सबसे बड़ी पार्टी बन तो गयी, लेकिन जो उसे सत्ता (अकेले पूर्ण बहुमत) मिलनी चाहिए थी, उसे भगवान राम ने अहंकार के कारण रोक दिया उन्होंने कहा कि जो लोग राम का विरोध करते थे, उनमें से किसी को भी सत्ता नहीं मिली, यहां तक कि सभी को मिलाकर दूसरे नंबर पर खड़ा कर दिया गया।

'भगवान का न्याय बडा सत्य है, बड़ा आनंददायक है'

उन्होंने स्पष्ट रूप से सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन दोनों पर निशाना साधा। हालांकि, उन्होंने किसी पार्टी का नाम नहीं लिया।
कुमार ने कहा, 'लोकतंत्र में रामराज्य का 'विधान' देखिए, जिन्होंने राम की भक्ति की, लेकिन धीरे-धीरे अहंकारी हो गए, वह पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, लेकिन जो वोट और सत्ता (अकेले पूर्ण बहुमत) मिलनी चाहिए थी, उसे भगवान ने अहंकार के कारण रोक दिया।'

'भक्ति करने वाली पार्टी अहंकारी हो गई, उसे 241 पर ही भगवान ने रोक दिया'

उन्होंने कहा कि भक्ति करने वाली पार्टी अहंकारी हो गई, उसे 241 पर ही भगवान ने रोक दिया, लेकिन उसे सबसे बड़ी पार्टी बना दिया और जिनकी राम में आस्था नहीं थी, उन सबको मिलकर भगवान ने 234 पर रोक दिया, कुमार जयपुर के पास कानोता में 'रामरथ अयोध्या यात्रा दर्शन पूजन समारोह' को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा, 'जिसने लोगों पर अत्याचार किया, राम जी ने उससे कहा कि पांच साल आराम करो, अगली बार देखेंगे कि तुम्हारे साथ क्या करना है।' उन्होंने कहा कि राम ने सबको न्याय दिया, देते हैं और देते रहेंगे, राम हमेशा न्यायप्रिय थे और रहेंगे।

'राम से बड़ा राम का नाम'

कुमार ने यह भी कहा कि राम ने लोगों की रक्षा की और साथ ही रावण का भला भी किया (यहां तक कि उसे मारकर भी)। उन्होंने कहा कि भगवान हनुमान ने कहा था कि 'राम से बड़ा राम का नाम' (राम का नाम उनसे भी बड़ा है)।आरएसएस नेता ने कहा कि राम हर 100 साल में अपने राज्य में अश्वमेध यज्ञ करते थे, ताकि उनके राज्य में कोई भूखा न रहे, कोई वंचित न रहे, कोई शिक्षा के बिना न रहे, कोई दुखी न रहे।

'एक सच्चे 'सेवक' में अहंकार नहीं होता'

उन्होंने कहा कि राम का जितना बड़ा राज्य था, आज तक किसी का नहीं हुआ। कुमार का यह बयान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के उस बयान के कुछ दिनों बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि एक सच्चे 'सेवक' में अहंकार नहीं होता और वह 'गरिमा' बनाए रखते हुए लोगों की सेवा करता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited