जब समीर वानखेड़े ने एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर से पूछा, सर क्या आप परमानंद के बारे में जानते हैं

Sameer Wankhede: एनसीबी के जोनल डॉयरेक्टर रहे समीर वानखेड़े इन दिनों मुश्किलों में हैं। हाल ही में एक चैट से खुलासा हुआ जिसमें उन्होंने एनसीबी के डिप्टी डॉयरेक्टर रहे ज्ञानेश्वर सिंह से कहा था कि सर, आपके जैसा बॉस पाकर धन्य हूं। बता दें कि जिस समय ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी हुई थी वानखेड़े पूरे मामले को डील कर रहे थे।

Sameer wankhede, NCB

जांच का सामना कर रहे हैं समीर वानखेड़े

तस्वीर साभार : IANS

Sameer Wankhede: नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के पूर्व जोनल निदेशक, समीर वानखेड़े, जिन्होंने एनसीबी के उप महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए एक आवेदन दायर किया है, कभी उनके बहुत बड़े प्रशंसक थे, जैसा कि खुलासा हुआ है। उनके व्हाट्सएप चैट में आईएएनएस द्वारा एक्सेस किया गया।सिंह को वानखेड़े का व्हाट्सएप मैसेज मिला, सर, मैं आपके जैसा बॉस पाकर धन्य हूं।यह बातचीत 2 अक्टूबर, 2021 को आर्यन खान की हाई-प्रोफाइल नजरबंदी के तुरंत बाद हुई थी।व्हाट्सएप मैसेज में वानखेड़े ने अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा, सर, मैं आप जैसा बॉस पाकर धन्य हूं। इससे स्पष्ट हो जाता है कि वानखेड़े ने उस अवधि के दौरान सिंह को बहुत सम्मान दिया था।

यह भी पढ़ें: SRK परिवार से 25 करोड़ वसूलने की फिराक में था समीर वानखेड़े, CBI की एफआईआर में दावा

ज्ञानेश्वर सिंह ने की थी जांच

वानखेड़े ने सिंह को बताया कि एक रेव पार्टी चल रही थी और आर्यन खान और उनके आठ दोस्तों को तीन लाख रुपये के मुफ्त वीवीआईपी टिकट दिए गए थे।उसने व्हाट्सएप चैट के जरिए सिंह को यह भी बताया कि क्रूज पर कोकीन, चरस, गांजा और एमडीएमए (एक्स्टसी) की आपूर्ति की जा रही है।सबसे हैरानी की बात यह है कि वानखेड़े ने सिंह को बताया कि क्रूज पर लड़कियां भी सप्लाई की जा रही हैं।वानखेड़े ने कहा कि एमडीएमए और एक्स्टसी सिर्फ लड़कियों में पाए गए।बाद में वानखेड़े सिंह से पूछते हैं, क्या आप जानते हैं कि एमडीएमए या परमानंद क्या है?सीबीआई ने सिंह की रिपोर्ट के बाद वानखेड़े के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है। व्हाट्सएप चैट अब सीबीआई की जांच का हिस्सा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
14 दिसंबर को महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार शिंदे के न गृह मिलेगा और ना ही राजस्व अमित शाह के घर बैठक में हो गया तय

14 दिसंबर को महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार, शिंदे के न गृह मिलेगा और ना ही राजस्व, अमित शाह के घर बैठक में हो गया तय!

Cash for Job Scam गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने AAP नेताओं पर किया पलटवार दायर करेंगे मानहानि का मुकदमा

Cash for Job Scam: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने AAP नेताओं पर किया पलटवार, दायर करेंगे मानहानि का मुकदमा

राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच दरार पैदा कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री राजभवन ने लगाया गंभीर आरोप

राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच दरार पैदा कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री; राजभवन ने लगाया गंभीर आरोप

आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़ उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई, जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां मीडिया के सामने मूर्छित हुईं कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया Video

अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited