Dawood Ibrahim: जब दाऊद के खात्मे का बन गया था सीक्रेट प्लान, फिर टालना पड़ा ऑपरेशन

Dawood Ibrahim News: उस समय अजीत डोवाल IB के डायरेक्टर थे,और जनवरी में रिटायर हुए थे। उसी साल खबर आई कि दाऊद की बेटी की शादी मियांदाद के बेटे से होनी थी। 9 जुलाई को दाऊद की बेटी माहरुख की शादी मियांदाद के बेटे से हुई थी।

पाकिस्तान के कराची में रहता है दाऊद इब्राहिम।

Dawood Ibrahim News: दाऊद इब्राहिम 1993 से ही भारत में मोस्ट वॉन्टेड है, और उसे भारत लाने की कई बार कोशिश की गई, लेकिन हर बार पाकिस्तान अड़ंगे अड़ाता रहा है, दाऊद को ठिकाने लगाने की भी कोशिश पहले हुई है, लेकिन किस्मत से वो बच निकला। अंडरवर्ल्ड सरगना को खत्म करने की भारत ने एक सीक्रेट प्लानिंग की थी लेकिन यह ऑपरेशन मुंबई पुलिस के दखल और सूचना लीक हो जाने से नहीं हो पाया। देश के मौजूदा NSA अजीत डोवाल ने दाऊद को ठिकाने लगाने का सॉलिड प्लान बनाया था। यह बात 2005 की है।

उस समय आईबी के डायरेक्टर थे डोवाल

उस समय अजीत डोवाल IB के डायरेक्टर थे,और जनवरी में रिटायर हुए थे। उसी साल खबर आई कि दाऊद की बेटी की शादी मियांदाद के बेटे से होनी थी। 9 जुलाई को दाऊद की बेटी माहरुख की शादी मियांदाद के बेटे से हुई थी। शादी के बाद रिसेप्शन पार्टी 23 जुलाई को दुबई के होटल ग्रैंड हयात में होनी थी। भारतीय एजेंसियों के लिए दाऊद को ठिकाने लगाने का ये सबसे अच्छा मौका था।

ऑपरेशन के लिए छोटा राजन के गुर्गों को चुना

इसकी जिम्मेदारी अजीत डोवाल को दी गई जो आईबी से रिटायर हो चुके थे। अजीत डोवाल ने ऑपरेशन के लिए डॉन छोटा राजन के गुर्गों को चुना। छोटा राजन और दाऊद के बीच पहले से दुश्मनी चल रही थी। सीक्रेसी के लिहाज से भी छोटा राजन के गुर्गों को सेलेक्ट करना सही था। पकड़े जाने पर ये खबर फैलती कि छोटा राजन ने दाऊद पर हमला करवाया था। छोटा राजन के शार्प शूटर्स विक्की मल्होत्रा और फरीद तनशा को भारत में ट्रेनिंग दी गई।

End Of Feed