Heeraben Video: जब मां के अंतिम संस्कार के दौरान फफककर रो पड़े सोमाभाई, देखिए कैसे PM मोदी ने बड़े भाई को संभाला

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मां हीराबेन (Hiraba) का अंतिम संस्कार गांधीनगर के सेक्टर 30 स्थित श्मशान गृह में किया गया। इस मौके पर पीएम मोदी के अलावा उनके तीनों भाई वहां मौजूद रहे। एक क्षण ऐसा भी आया है जब पीएम के बड़े भाई भावुक हो गए।

Heeraben Modi Funeral Video: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) की मां हीराबेन का 100 साल की उम्र में शुक्रवार सुबह निधन हो गया। हीराबेन का अंतिम संस्कार गांधीनगर के एक श्मशान घाट में किया गया। हीराबेन को स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियों के चलते बुधवार को सुबह अहमदाबाद के ‘यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर’ में भर्ती कराया गया था। मां के निधन की खबर मिलने के बाद प्रधानमंत्री गांधीनगर के बाहरी इलाके में स्थित रायसन गांव में सुबह अपने भाई पंकज मोदी के आवास पहुंचे, जहां उनकी मां के पार्थिव शरीर को रखा गया था।

रो पड़े बड़े भाईअंतिम संस्कार के दौरान एक वीडियो सामने आया है जब पीएम मोदी के बगल में खड़े उनके बड़े भाई सोमाभाई मोदी फफक-फफककर रो रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी बड़े भाईं को संभालते हैं और सांत्वना देते हैं। वीडियो में दिख रहा है कि अंतिम संस्कार के दौरान पीएम मोदी की भी आंखे नम थी। अंतिम संस्कार के बाद पीएम मोदी मुक्तिधाम से बाहर निकले और कार में सवार होकर निकले और लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार किए।

आपको बता दें कि पीएम मोदी के भाई सोमाभाई मोदी स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत थे और काफी साल पहले रिटायर हो चुके हैं और फिलहाल अहमदाबाद में एक ओल्ड एज होम चलाते हैं। हीराबेन गांधीनगर शहर के पास रायसन गांव में प्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ रहती थीं। उन्हें हीरा बा भी कहा जाता है। प्रधानमंत्री जब भी गुजरात दौरे पर होते थे, तो रायसन जाकर अपनी मां से जरूर मिलते थे।

पीएम ने किया ट्वीट

वहीं मां के निधन की सूचना देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी मां को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ‘ शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। मैं जब उनसे उनके 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

किशोर जोशी author

राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited