Heeraben Video: जब मां के अंतिम संस्कार के दौरान फफककर रो पड़े सोमाभाई, देखिए कैसे PM मोदी ने बड़े भाई को संभाला

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मां हीराबेन (Hiraba) का अंतिम संस्कार गांधीनगर के सेक्टर 30 स्थित श्मशान गृह में किया गया। इस मौके पर पीएम मोदी के अलावा उनके तीनों भाई वहां मौजूद रहे। एक क्षण ऐसा भी आया है जब पीएम के बड़े भाई भावुक हो गए।

Heeraben Modi Funeral Video: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) की मां हीराबेन का 100 साल की उम्र में शुक्रवार सुबह निधन हो गया। हीराबेन का अंतिम संस्कार गांधीनगर के एक श्मशान घाट में किया गया। हीराबेन को स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियों के चलते बुधवार को सुबह अहमदाबाद के ‘यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर’ में भर्ती कराया गया था। मां के निधन की खबर मिलने के बाद प्रधानमंत्री गांधीनगर के बाहरी इलाके में स्थित रायसन गांव में सुबह अपने भाई पंकज मोदी के आवास पहुंचे, जहां उनकी मां के पार्थिव शरीर को रखा गया था।

रो पड़े बड़े भाईअंतिम संस्कार के दौरान एक वीडियो सामने आया है जब पीएम मोदी के बगल में खड़े उनके बड़े भाई सोमाभाई मोदी फफक-फफककर रो रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी बड़े भाईं को संभालते हैं और सांत्वना देते हैं। वीडियो में दिख रहा है कि अंतिम संस्कार के दौरान पीएम मोदी की भी आंखे नम थी। अंतिम संस्कार के बाद पीएम मोदी मुक्तिधाम से बाहर निकले और कार में सवार होकर निकले और लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार किए।

End Of Feed