चचा, जरा माचिस देना, गांजा जलाना है- जब आबकारी विभाग के ऑफिस पहुंच बोले स्कूली छात्र, अधिकारी रह गए देखते

केरल के इडुक्की जिले के कुछ स्कूली छात्र, जब स्कूल की ओर से टूर पर निकले, तो सबकी नजरों से बचाकर, गांजा जलाने के लिए माचिस खोजने लगे, माचिस नहीं मिली तो आबकारी विभाग के दफ्तर में गलती से घुसे और कर्मचारी से माचिस मांग बैठे।

गांजा जलाने के लिए आबकारी विभाग के दफ्तर में घुसे स्कूली छात्र (प्रतीकात्मक फोटो- Pixabay)

जरा सोचिए, जिस विभाग पर अवैध नशा को रोकने की जिम्मेदारी हो, उसी के दफ्तर में कुछ स्कूली लड़के घुसे और कहें कि गांजा जलाने के लिए माचिस चाहिए, तो अधिकारियों की क्या हालात हुई होगी? गांजा जलाने वाले लड़कों की क्या हालत हुई होगी, जब उन्हें पता चला होगा कि जिसे वो आम दफ्तर समझ कर घुसे थे वो आबकारी विभाग का दफ्तर है? ऐसा एक मामला केरल के इडुक्की जिले से आया है।

स्कूल से टूर पर निकले थे छात्र

कुछ स्कूली छात्र, जब स्कूल की ओर से टूर पर निकले, तो सबकी नजरों से बचाकर, गांजा जलाने के लिए माचिस खोजने लगे, माचिस नहीं मिली तो आबकारी विभाग के दफ्तर में गलती से घुसे और कर्मचारी से माचिस मांग बैठे। जिसके बाद उन्हें पकड़ लिया गया और केस दर्ज हो गया। यह घटना सोमवार को घटी, जहां त्रिशूर के एक सहायता प्राप्त स्कूल के छात्र शिक्षकों के साथ स्कूल भ्रमण के लिए पहुंचे थे। वे स्थानीय आबकारी कार्यालय में माचिस की डिब्बी लेने के लिए घुस गए, क्योंकि उन्हें लगा कि वह कोई कार्यशाला है। आबकारी विभाग के अधिकारियों ने तत्काल उच्चतर माध्यमिक कक्षा के छात्रों को रंगे हाथों पकड़ लिया और उनके पास से गांजा, हशीश तेल जैसे प्रतिबंधित पदार्थ तथा अन्य सामान जब्त किए।अधिकारियों ने बताया कि प्रतिबंधित पदार्थ रखने के आरोप में दो नाबालिग छात्रों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया।

End Of Feed