जब Indian Army के लिए तुर्की के लोगों ने बजाई तालियां, दिल जीत लेगा ये वीडियो
तुर्की में भयानक भूकंप के बाद राहत और बचाव कार्य में लगी भारतीय सेना का काम पूरा हो चुका है.जिसके बाद सेना वापस भारत लौट चुकी है। स्वदेश वापसी से पहले तुर्की के लोगों ने भारतीय सेना को शानदार तरीके से विदा किया।
Indian Army in Turkey: तुर्की में भूकंप (Earthquake) के बाद इस्केनदेरु इलाके में बड़े पैमाने पर राहत और बचाव अभियान चलाने वाली भारतीय सेना की मेडिकल टीम (Medical Team) स्वदेश लौट रही है। इंडियन आर्मी और एनडीआरएफ (NDRF) का दल जब भारत लौट रहा था तो तुर्की के लोगों ने उन्हें शुक्रिया कहा। लोगों ने तालियों की गूंज के साथ भारतीय सैनिकों को विदा किया। इसका वीडियो आप यहां देख सकते हैं।
भारत ने चलाया था ऑपरेशन दोस्त भारत ने छह फरवरी को तीव्र भूकंप से प्रभावित तुर्किये और सीरिया में मदद के लिए बृहद पैमाने पर ‘ऑपरेशन दोस्त’ चलाया था। इस भूकंप में 40 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है। सेना ने ट्वीट किया, ‘ भारतीय सेना की मेडिकल टीम ने इस्केनदेरु, हेते में स्थानीय लोगों के आभार और प्रशंसा के साथ अपनी सेवाएं संपन्न की। 60 पैरा फिल्ड अस्पताल की टीम भूकंप प्रभावित तुर्किये में निस्वार्थ सेवा के बाद भारत लौट रही है।’
बागची का ट्वीट विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने अलग से कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की अंतिम टीम तुर्की से लौट चुकी है। बागची ने ट्वीट किया, ‘ऑपरेशन दोस्त के तहत तुर्किये भेजी गई एनडीआरएफ की अंतिम टीम लौट आई है। 151 जवानों और श्वान दस्तों की तीन टीमों ने भूकंप प्रभावित तुर्किये की मदद की।’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह ट...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited