VIDEO: योगी के काम को देख जब गडकरी को याद आ गए श्रीकृष्ण, 'गीता' का श्लोक सुना बोले- राजा ऐसा होना चाहिए जो...

दरअसल, उत्तर प्रदेश में अपराधों पर लगाम कसने के लिए सख्त कार्रवाई और माफियाओं और गलत काम करने वालों की अवैध संपत्तियों को बुलडोजर से तोडऩे की खबरें अक्सर सूबे में आती रहती हैं। इस संबंध में कड़े उपायों ने आदित्यनाथ को "बुलडोजर बाबा" का उपनाम दिया है, जबकि गोरखपुर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की 'कर्मभूमि' रहा है। वह वहां से कई बार लोकसभा के लिए चुने गए हैं और वर्तमान में गोरखपुर शहरी निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं।

gadkari adityanath

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ। (फाइल)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काम की एक बार फिर तारीफ की है। सोमवार (13 मार्च, 2023) को यूपी के गोरखपुर और महोबा में लगभग 10,000 करोड़ रुपए की विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने के बाद उन्होंने सूबे में कानून व्यवस्था की स्थिति को काबू करने के लिए सीएम योगी की तुलना भगवान कृष्ण से कर दी।

गडकरी बोले, "सीएम योगी ने समाज में फैली कुरीतियों और खतरनाक प्रवृत्तियों से लोगों को बचाने के लिए कड़े कदम उठाए। जनता की ओर से और व्यक्तिगत हैसियत से मैं उन्हें उनकी ओर से उठाए कदमों के लिए बधाई देता हूं।" आगे अपनी पत्नी से हाल की बातचीत का हवाला देते हुए केंद्रीय मंत्री ने बताया, 'मेरी पत्नी ने मुझसे पूछा कि यूपी में क्या हो रहा है। उसने मुझे महाकाव्य भगवद्गीता के बारे में बताया जिसमें भगवान ने कहा है कि जब भी अन्याय होगा वह अवतार लेंगे और बुराई का अंत करेंगे।"

केंद्रीय मंत्री ने मंच पर बैठे सीएम से मुखातिब होते हुए कहा, "जैसा भगवान कृष्ण ने किया, योगी जी भी सज्जन लोगों की सुरक्षा के लिए उसी तरह से काम कर रहे हैं। उन्होंने ऐसे लोगों के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं, जो समाज के लिए खतरनाक हैं।" सुनें, गडकरी ने 'गीता' का श्लोक सुनाकर और क्या कहा?:

दरअसल, उत्तर प्रदेश में अपराधों पर लगाम कसने के लिए सख्त कार्रवाई और माफियाओं और गलत काम करने वालों की अवैध संपत्तियों को बुलडोजर से तोडऩे की खबरें अक्सर सूबे में आती रहती हैं। इस संबंध में कड़े उपायों ने आदित्यनाथ को "बुलडोजर बाबा" का उपनाम दिया है, जबकि गोरखपुर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की 'कर्मभूमि' रहा है। वह वहां से कई बार लोकसभा के लिए चुने गए हैं और वर्तमान में गोरखपुर शहरी निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं। (पीटीआई-भाषा इनपुट्स के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited