साड़ी और हवाई चप्पल में जब दीदी ने लगाई जबरदस्त दौड़ः पीछे रह गए लोग, पार्क में बाजा भी बजाया; देखें- VIDEO
Mamata Banerjee Latest News: वैसे, बंगाल सीएम हर रोज ट्रेडमिल पर वॉक करती हैं। ताजा वीडियो से पहले वह साल 2019 में दार्जिलिंग की पहाड़ियों पर जॉगिंग करती नजर आई थीं। दीदी के साथ तब 10 किमी लंबी जॉगिंग वाली सैर पर कुछ टीम के सहयोगी भी रहे थे।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सुबह की सैर के दौरान। (फाइल)
Mamata Banerjee Latest News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्पेन में सुबह की सैर पर साड़ी में ही निकल पड़ीं। मैड्रिड शहर के पार्क में वह इस दौरान सफेद हवाई चप्पलों के साथ अपने चिर-परिचित पारपंरिक साड़ी वाले लुक में नजर आईं। चप्पल पहनकर दौड़ती हुई दीदी के साथ इस दौरान कुछ और लोग भी थे, जो उनके पीछे-पीछे जॉगिंग कर रहे थे। दीदी जब दौड़ रही थीं, तब उनका वीडियो भी रिकॉर्ड किया गया और इस क्लिप को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया।
गुरुवार (14 सितंबर, 2023) को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) चीफ के आधिकारिक टि्वटर हैंडल से वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया- यह ताजगी भरी सुबह रही। पूरे दिन के लिए आपको एक अच्छी जॉगिंग या दौड़ एनर्जी दे सकती है। सभी लोग फिट और स्वस्थ रहें।
मॉर्निंग वॉक के दौरान ममता ने बाजा भी बजाया और इससे जुड़ा वीडियो भी इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया गया। कैप्शन में साथ में लिखा गया- म्यूजिक (संगीत) हमेशा के लिए है। आपके साथ इसे बढ़ना और मैच्योर होना चाहिए।
वैसे, बंगाल सीएम हर रोज ट्रेडमिल पर वॉक करती हैं। ताजा वीडियो से पहले वह साल 2019 में दार्जिलिंग की पहाड़ियों पर जॉगिंग करती नजर आई थीं। दीदी के साथ तब 10 किमी लंबी जॉगिंग वाली सैर पर कुछ टीम के सहयोगी भी रहे थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अभिषेक गुप्ता author
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited