होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

'PM मोदी कब आएंगे मणिपुर', SC जजों के दौरे के बीच कांग्रेस ने उठाया सवाल; कहा- सैकड़ों लोगों की हो चुकी है मौत

Manipur Unrest: कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने शनिवार को मणिपुर का दौरा करने वाले सुप्रीम कोर्ट के जजों के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया। साथ ही उन्होंने यह सवाल पूछा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कब आएंगे। उन्होंने कहा कि हम मणिपुर गए छह जजों के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हैं। पिछले 22 महीनों में सैकड़ों लोग मारे गए, लगभग 60 हजार लोग विस्थापित हुए और राहत शिविरों में रहने के लिए मजबूर हैं।

Jairam RameshJairam RameshJairam Ramesh

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश (फाइल फोटो)

Manipur Unrest: मणिपुर में हो रही एक के बाद एक घटनाओं ने देश भर का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। जातीय हिंसा की खबरें यहां से लगातार सामने आती रही हैं। इस बीच, सुप्रीम कोर्ट के जजों का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को इंफाल पहुंचा, जहां पर वह जातीय हिंसा के कारण विस्थापित हुए लोगों से मुलाकात करेंगे। कांग्रेस ने इस पहल की सराहना की। साथ ही नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा कि पीएम मोदी मणिपुर कब आएंगे?

कांग्रेस ने क्या कुछ कहा?

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने मणिपुर दौरे पर आए सुप्रीम कोर्ट के जजों के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया। साथ ही उन्होंने सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य का दौरा कब करेंगे। समाचार एजेंसी एएआई के साथ बातचीत में जयराम रमेश ने कहा, ''हम मणिपुर गए छह जजों के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हैं। पिछले 22 महीनों में सैकड़ों लोग मारे गए, लगभग 60 हजार लोग विस्थापित हुए और राहत शिविरों में रहने के लिए मजबूर हैं। आज भी मणिपुर में समुदायों के बीच डर और संदेह का माहौल है।''

उन्होंने कहा कि मणिपुर में 13 फरवरी को राष्ट्रपति शासन लागू हो गया, लेकिन सवाल यह उठता है कि एक अगस्त, 2023 को खुद सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि मणिपुर में संवैधानिक व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है, फिर भी राष्ट्रपति शासन लगाने में 18 माह क्यों लगे? यह अच्छा है कि सुप्रीम कोर्ट के जज वहां गए हैं, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि प्रधानमंत्री कब आएंगे?

End Of Feed