कहां है जेड-मोड़ सुरंग, जिसका आज पीएम मोदी ने किया है उद्घाटन, जानें किसे होगा फायदा
पीएम मोदी ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग इलाके में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण 6.5 किलोमीटर लंबी जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया। जिससे इस पर्यटक स्थल तक पूरे साल पहुंचना सुलभ हो जाएगा। रणनीतिक रूप से भी यह सुरंग भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है।
पीएम मोदी ने जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया
- जम्मू कश्मीर में जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन
- पीएम मोदी ने किया जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन
- श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच यात्रा होगी सुगम
देश ने विकास में एक और नींव का पत्थर हासिल कर लिया है। वर्षों से बन रहे जेड-मोड़ सुरंग का आज पीएम मोदी ने उद्घाटन कर दिया है। इसकी नींव कभी कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 2012 में रखी थी, लेकिन तब से इस परियोजना में अड़चनें ही अड़चनें आ रहीं थीं। इस सुरंग के निर्माण को रोकने के लिए आतंकी भी हमला कर चुके थे। आइए जानते हैं जेड-मोड़ सुरंग की पूरी कहानी
ये भी पढ़ें- LAC को लेकर बड़ी खबर, सेना प्रमुख बोले- देपसंग और डेमचौक पर स्थिति हमारे नियंत्रण में है
कहां है जेड-मोड़ सुरंग
जेड-मोड़ सुरंग जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग इलाके में स्थित है। 6.5 किलोमीटर लंबी यह सुरंग श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच यात्रा को सुगम बनाएगी। इसके खुलने से इस मार्ग पर सभी मौसमों में यातायात की सुविधा होगी और पहले की तरह सर्दियों में बंद होने वाली सड़क साल भर खुली रहेगी। करीब 12 किलोमीटर लंबी इस परियोजना का निर्माण 2,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया गया है। यह 31 सड़क सुरंगों में से एक है, जिनमें से 20 जम्मू और कश्मीर में और 11 लद्दाख में हैं।
जेड-मोड़ सुरंग की विशेषताएं
मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में गगनगीर और सोनमर्ग के बीच बनाई गई 6.5 किलोमीटर लंबी दो लेन वाली सड़क सुरंग में आपात स्थिति के लिए समानांतर 7.5 मीटर चौड़ा निकासी मार्ग भी है। यह सुरंग दो दिशाओं के यातायात के लिए होगी। समुद्र तल से 8,650 फुट की ऊंचाई पर स्थित यह सुरंग भूस्खलन और हिमस्खलन वाले मार्गों से अलग लेह के रास्ते श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच सभी मौसम में संपर्क को बढ़ाएगी। यह लद्दाख क्षेत्र में सुरक्षित और निर्बाध पहुंच सुनिश्चित करेगा। जेड मोड सुरंग में इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लगाया गया है, जिससे ट्रैफिक को नियंत्रित करना आसान हो जाएगा। इसके साथ ही डेडिकेटेड एस्केप टनल के जरिए ट्रैफिक को सुगम बनाया जाएगा। जेड मोड़ सुरंग सोनमर्ग पर्यटन नगरी को हर मौसम में कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। इस परियोजना के निर्माण कार्य के दौरान निकलने वाले मलबे का उपयोग सड़क किनारे की सुविधाओं और क्षेत्र के विकास के लिए किया गया है।
अब सिर्फ 15 मिनट में होगा सफर
पहले जो रोड उपयोग में थी, वह हिमस्खलन से प्रभावित थी और अक्सर कई महीनों तक बंद हो जाती थी। लेकिन जेड-मोड़ सुरंग सोनमर्ग पर्यटक शहर को सभी मौसमों में जोड़ने वाली सुविधा प्रदान करती है। इस 6.5 किलोमीटर लंबी सुरंग को पार करने में केवल 15 मिनट लगते हैं, जबकि पहाड़ियों पर ऊपर-नीचे टेढ़े-मेढ़े रास्ते से यात्रा करने में घंटों लगते थे।
हो चुका है आतंकी हमला
20 अक्टूबर 2024 को सुरंग के कर्मचारियों पर आतंकी हमला हुआ था। उस हमले में जेड-मोड़ सुरंग का निर्माण कर रही इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के छह गैर-स्थानीय श्रमिकों सहित सात नागरिक मारे गए थे। हमले में एक स्थानीय डॉक्टर की भी मौत हो गई थी। यह सुरंग लद्दाख में देश की रक्षा जरूरतों के लिहाज से महत्वपूर्ण है। यह इस केंद्रशासित प्रदेश को देश के बाकी हिस्से से जोड़ती भी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
LAC को लेकर बड़ी खबर, सेना प्रमुख बोले- देपसंग और डेमचौक पर स्थिति हमारे नियंत्रण में है
'आपकी ईमानदारी पर शक पैदा होता है' कैग रिपोर्ट पर देरी पर दिल्ली HC की AAP पर बड़ी टिप्पणी
भारतीय आध्यात्मिक परंपरा का यह विराट उत्सव...पीएम मोदी ने महाकुंभ की दी बधाई
आज की ताजा खबर, 3 जनवरी 2025 LIVE: महाकुंभ का शुभारंभ, दिल्ली में राहुल गांधी की रैली आज, लॉस एंजिलिस में भड़की आग से 16 लोगों की मौत
महाकुंभ का आगाज, संगम में डुबकी लगाने भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु; सुरक्षा के सख्त प्रबंध
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited