भारतीय प्रधानमंत्रियों की 3 बेंचमार्क अमेरिकी यात्राएं कौन सी हैं, एस जयशंकर ने बताया

S Jaishankar News : जयशंकर ने कहा कि पीएम मोदी की 21 जून से 24 जून तक की अमेरिकी राजकीय यात्रा का अलग स्तर रहा है। इसकी तुलान इन तीन यात्राओं से नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि 1985, 2009 और 2014 इन तीनों मौकों पर वह व्यक्तिगत रूप से वाशिंगटन में मौजूद थे। उन्होंने इस दौर में भारत और अमेरिकी रिश्तों को करीब से देखा।

अमेरिकी दौरे पर पीएम मोदी के साथ गए थे एस जयशंकर।

S Jaishankar News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी यात्रा के दौरान उनके साथ गए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अब तक के भारतीय पीएम की तीन बेंचमार्क अमेरिकी यात्राओं के बारे में बताया है। विदेश मंत्री ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम के बारे में कहा कि ये तीन यात्राएं-1985 में पीएम राजीव गांधी, 2009 में पीएम मनमोहन सिंह और 2014 की पीएम नरेंद्र मोदी की हैं। जयशंकर ने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंधों को नया आकार देने में ये तीनों यात्राएं काफी अहम रही हैं।

'पीएम मोदी का हालिया यूएस दौरा अलग स्तर का'

जयशंकर ने कहा कि पीएम मोदी की 21 जून से 24 जून तक की अमेरिकी राजकीय यात्रा का अलग स्तर रहा है। इसकी तुलान इन तीन यात्राओं से नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि 1985, 2009 और 2014 इन तीनों मौकों पर वह व्यक्तिगत रूप से वाशिंगटन में मौजूद थे। उन्होंने इस दौर में भारत और अमेरिकी रिश्तों को करीब से देखा। जयशंकर ने 1985 की राजीव गांधी की यात्रा की अहमियत का जिक्र करते हुए कहा कि इस दौर में दोनों देशों के संबंध अच्छे नहीं थे लेकिन राजीव गांधी ने दोनों देशों के संबंधों को बेहतर करने की कोशिश की।

End Of Feed