ET Now Global Business Summit 2024: श्वेत पत्र से कांग्रेस का पेट इसलिए दुख रहा क्योंकि उनके घोटाले उजागर हो गए, ग्लोबल बिजनेस समिट में बोले अमित शाह

ET Now Global Business Summit 2024: अमित शाह ने ग्लोबल बिजनेस समिट में कहा, श्वेत पत्र से कांग्रेस पार्टी का पेट इसलिए दुख रहा है कि इससे उनके घोटाले उजागर हुए हैं। इससे स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक-दूसरे के पर्याय हैं।

ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट में अमित शाह

ET Now Global Business Summit 2024: ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट में अमित शाह ने यूपीए सरकार के 10 सालों के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, हमारी सरकार जो श्वेत पत्र लाई है, अगर उसे 2014 में लाई होती तो हम पर यह आरोप सही था कि हम राजनीति कर रहे हैं, लेकिन हमने ऐसा नहीं किया। उन्होंने कहा, 2014 में देश गहरे आर्थिक संकट में था। पूरी व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी थी। बैंकों की बैलेंस सीट बनने की स्थिति में नहीं थी। राजस्व का घाटा छिपाना पड़ता था। निर्यात लगभग गिर रहा था। कहीं से इंवेस्टमेंट नहीं आता था। लोग समझते थे कि भारत की स्टोरी समाप्त हो गई है।
अमित शाह ने कहा, अगर हम लोग ये सब उस वक्त बताते थे पूरे विश्व में भारत की आर्थिक स्थिति को लेकर गलत इमेज बनती। हालांकि, अब श्वेत पत्र को लाना इसलिए जरूरी है क्योंकि हमारे युवाओं में यह आत्मविश्वास जागृत हो सके कि हम मजबूत स्थिति में हैं। शाह ने कहा, हमारी सरकार के पहले 5 साल गड्ढे को भरने में चले गए, व्यवस्थाओं के बनाने में गए। अगले 5 साल में हमने जो किया वह दुनिया के सामने है। पूरी दुनिया में भारत बेस्ट इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन बनकर उभरा है।

कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक-दूसरे के पर्याय

अमित शाह ने ग्लोबल बिजनेस समिट में कहा, श्वेत पत्र से कांग्रेस पार्टी का पेट इसलिए दुख रहा है कि इससे उनके घोटाले उजागर हुए हैं। इससे स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक-दूसरे के पर्याय हैं। उन्होंने कहा, खजाना घोटाला से लेकर बोफोर्स घोटाले यूपीए सरकार के कार्यकाल में हुए और बतौर विपक्ष हमने इसे संसद के सामने रखा था। शाह ने दावा किया कि यूपीए 1 और यूपीए 2 सरकार के कार्यकाल में 12 लाख करोड़ रुपये के घोटाले हुए। आज 10 साल में हमारे विरोधी भी हम पर एक पैसे के घोटाले का आरेाप नहीं कर सकते।
End Of Feed