कौन हैं सांसद प्रताप चंद्र सारंगी, मुकेश राजपूत और फांगनॉन कोन्याक? जो धक्कामुक्की कांड के बाद चर्चा में आए

Parliament Scuffle: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के तीन सांसद गुरुवार को उस समय चर्चा में आ गए जब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और कांग्रेस के सांसदों के बीच संसद भवन के गेट पर धक्का-मुक्की हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को फोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। तो चलिए तीनों सांसदों के बारे में जानते हैं?

संसद का धक्कामुक्की कांड

Parliament Scuffle: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के तीन सांसद गुरुवार को उस समय चर्चा में आ गए जब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और कांग्रेस के सांसदों के बीच संसद भवन के गेट पर धक्का-मुक्की हुई।

हंगामे के दौरान जहां भाजपा के लोकसभा सदस्य प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए, वहीं, नगालैंड से पार्टी की राज्यसभा सदस्य फांगनॉन कोन्याक ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी उनके 'बहुत करीब आ गए' और 'वह बहुत असहज महसूस करने लगीं।' कोन्याक ने यह भी दावा किया कि राहुल ने उन पर चिल्लाना शुरू कर दिया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को फोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। तो चलिए तीनों सांसदों के बारे में जानते हैं?

End Of Feed