Exclusive: हमलावर कैसे भगा, अटैक का कैसा था प्लान... Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे कई और राज

Saif Ali Khan Attacked Case Update: पुलिस के मुताबिक, सैफ पर हमला करने वाला हमलावर इस वारदात से पहले भी सैफ के फ्लैट में किसी और बहाने से जाकर आ चुका था। पुलिस ने कहा कि बिल्डिंग में चल रहे रिपेयर वर्क, पास की बिल्डिंग में चल रहे कंस्ट्रक्शन मजदूरों से भी पूछताछ की जाएगी।

पुलिस ने सैफ अली खान अटैक मामले में दी जानकारी

Saif Ali Khan Attacked Case Update: सैफ अली खान पर हुए हमले में कई और राज सामने आ रहे है। ताजा जानकारी के मुताबिक, सैफ पर हमला करने वाला हमलावर इस वारदात से पहले भी सैफ के फ्लैट में किसी और बहाने से जाकर आ चुका था। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने सदगुरु शरण बिल्डिंग में पिछले दो महीनों में आनेवाले सभी विजीटर्स की जांच शुरू कर दी है। खास तौर पर दो या दो बार से ज्यादा बार आनेवाले लोगों को लेकर पुलिस ने जांच शुरू की है।

पुलिस ने बिल्डिंग की सीसीटीवी, फिंगर प्रिंट स्कैनर्स, रजिस्टर और सिक्योरिटी ऐप के डेटा की जांच शुरू की है। पुलिस को फरार आरोपी के वारदात से पहले भी बिल्डिंग में बहरूपिए के रूप में आने की आशंका है। ऐसे में पिछले दो महीनों में बिल्डिंग में और खास तौर पर सैफ के घर आने वाले हर कारपेंटर, मैकेनिक, दूधवाले, धोबी, इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर इत्यादि पुलिस की जांच की जा रही है।

आरोपी को पता था सीसीटीवी का ब्लाइंड स्पॉट- पुलिस

जानकारी के मुताबिक, बिल्डिंग में चल रहे रिपेयर वर्क, पास की बिल्डिंग में चल रहे कंस्ट्रक्शन मजदूरों से भी पूछताछ की जाएगी। पुलिस को शक है कि हमलावर सैफ के फ्लैट के ले आउट से अच्छी तरह वाकिफ था, हमलावर को पता था कि एक डूप्लेक्स फ्लैट में कहां से एंट्री करनी है, बाथरूम कहां है, बच्चों का बेडरूम कहां है, वो जानता था कि फायर एग्जिट की सीढ़ियां कहां हैं, सीसीटीवी का ब्लाइंड स्पॉट कहां है, और फरार कहां से होना है। पुलिस का मानना है कि ऐसे में ये किसी अकेले शख्स के बस की बात नहीं हो सकती, हमलावर की मदद करने वालों में कुछ और लोग भी शामिल हो सकते हैं या खुद हमलावर इससे पहले भी सैफ के फ्लैट में किसी बहाने से जाकर आ चुका है।

End Of Feed