'असल हिंदू' कैसा होता है?...राहुल गांधी ने आलेख से समझाई दिल की बात, पढ़िए क्या कुछ दो पन्नों में लिखा

Rahul Gandhi on Hindu: उन्होंने इस राइट-अप में लिखा है कि जिस व्यक्ति में अपने भय की तह में जाकर इस महासागर को सत्यनिष्ठा से देखने का साहस है, वही हिंदू है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी। (फाइल)

Rahul Gandhi on Hindu: नफरत के बाजार के बीच मोहब्बत की दुकान चलाने का दावा करने वाले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चुनावी समर से पहले हिंदू के डिबेट में फिर कूद पड़े हैं। उन्होंने इस बार एक लंबे और विस्तृत आलेख के जरिए समझाने की कोशिश की है कि आखिरकार असल में हिंदू कैसा और कौन होता है। 'सत्यम् शिवम् सुंदरम्' शीर्षक वाला गांधी का यह आर्टिकल रविवार (एक अक्टूबर, 2023) को अंग्रेजी अखबार "दि संडे एक्सप्रेस" (दि इंडियन एक्सप्रेस का रविवार विशेषांक) में छपा, जबकि उन्होंने इसकी टाइप्ड कॉपी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर की। हिंदी के साथ अंग्रेजी में दो पन्नों के लेख में उन्होंने हिंदू धर्म को लेकर अपने दिल की बात जाहिर की।

उन्होंने रविवार (एक अक्टूबर, 2023) को "एक्स" (पहले टि्वटर) पर लिखा, "सत्यम् शिवम् सुंदरम्। एक हिंदू अपने अस्तित्व में समस्त चराचर को करुणा और गरिमा के साथ उदारतापूर्वक आत्मसात करता है, क्योंकि वह जानता है कि जीवनरूपी इस महासागर में हम सब डूब-उतर रहे हैं। निर्बल की रक्षा का कर्तव्य ही उसका धर्म है।" पढ़िए, राहुल का पूरा आर्टिकल:

rahul gandhi on hindu

rahul gandhi on hindu 2

दरअसल, कांग्रेस लंबे समय से बीजेपी पर नफरत की और हिंदू-मुसलमान वाली राजनीति करने का आरोप मढ़ती रही है। ऐसे में पांच सूबों के विधानसभा चुनाव और उसके बाद लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राहुल हिंदू धर्म के मसले को मुद्दा बनाने का प्रयास करना चाह रहे हैं। सियासी जानकारों की मानें तो वे अपने इस सॉफ्ट स्टैंड और सरकार के प्रति कड़े रुख को लेकर आगे भी वोटर्स को साधने की कोशिश कर सकते हैं।

End Of Feed