Amritpal Singh: अपने तेवरों से भिंडरावाले की याद दिला रहा अमृतपाल सिंह, अब कहा- मैं भारतीय नागरिक नहीं

पंजाब में कट्टरपंथ के नए चेहरे अमृतपाल ने कहा कि खालिस्तान की चर्चा पंजाब में एक बहुत सामान्य बात है और बाहरी लोगों को यह इसलिए डरावना लगता है क्योंकि वे इसे मीडिया के चश्मे से देखते हैं।

भिंडरावाले जैसा है अमृतपाल का अंदाज और तेवर

पिछले कुछ समय से पंजाब में खालिस्तान का शोर कुछ ज्यादा ही सुनाई देने लगा है और अलगाववादी खुलकर इसकी मांग उठा रहे हैं। इसी को लेकर इन दिनों एक प्रमुख शख्स और संगठन चर्चा में है। ये संगठन है 'वारिस पंजाब दे'और इसका चीफ है अमृतपाल सिंह, जो अपने तेवरों से जनरैल सिंह भिंडरावाले की याद दिला रहा है। वहीं भिंडरावाले जिसने 80 के दशक में पंजाब को आतंकवाद की आग में झोंक दिया था। भारतीय सेना ने उसे निपटने के लिए सख्त कदम उठाया था, जिसका नतीजा बाद में इंदिरा गांधी की हत्या के रूप में सामने आया था।

संबंधित खबरें

'वारिस पंजाब दे' का प्रमुख है अमृतपाल सिंह

संबंधित खबरें

'वारिस पंजाब दे' संगठन का प्रमुख 30 साल का अमृतपाल सिंह खुद को भिंडरावाले की तरह पेश करने की कोशिश कर रहा है। खालिस्तान की मांग करने वाले अमृतपाल सिंह ने अमृतसर के अजनला थाने में हथियार बंद लोगों के साथ अपने साथी लवप्रीत सिंह तूफान की रिहाई के लिए तांडव मचा दिया था। इस दौरान उसने प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को भी धमकी दी लेकिन पंजाब सरकार और पुलिस मूकदर्शक बनी रही। .

संबंधित खबरें
End Of Feed