Amritpal Singh फरार, पर केस में 116 गिरफ्तारः पिता को डर- हो सकता है एनकाउंटर, NSA लगने के बाद चाचा का सरेंडर

Who is Amritpal Singh: अफसरों को आशंका है कि अमृतपाल सिंह के कथित तौर पर मादक पदार्थ के तस्करों और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ नजदीकी संबंध हैं। वह सिखों के लिए एक अलग देश के अपने लक्ष्य की खातिर इन लोगों के संपर्क में है।

Who is Amritpal Singh: खालिस्तान सपोर्टर, कट्टरपंथी उपदेशक और अपने संगठन वारिस पंजाब दा के चीफ अमृतपाल सिंह फिलहाल फरार है। केंद्र सरकार को आशंका है कि वह पाकिस्तान या फिर नेपाल भागने सकता है। यही वजह है कि केंद्र ने सरहद पर तैनात सीमा बलों को इस बाबत अलर्ट कर दिया है। इस बीच, सिंह के पिता को डर है कि उनके बेटे का एनकाउंटर किया जा सकता है।

वैसे, पंजाब की पुलिस ने गिरफ्तार किए उसके पांच सहयोगियों के खिलाफ नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (एनएसए) के तहत एक्शन लिया है, जिनमें उसके चाचा हरजीत सिंह भी हैं। चाचा के साथ गाड़ी चलाने वाले हरप्रीत सिंह ने इससे पहले रविवार मध्यरात्रि को पुलिस के सामने सरेंडर किया था।

अपने संगठन के खिलाफ बड़े पैमाने पर ऐक्शन के बाद से वह फरार है। अधिकारियों को आशंका है कि सिंह के कथित तौर पर मादक पदार्थ के तस्करों और पड़ोसी देश पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ करीबी संबंध हैं। वह पंजाब के लिए अलग मुल्क के अपने मकसद की खातिर इन लोगों के साथ संपर्क में है।

End Of Feed