जानें कौन हैं अंगकिता दत्ता, जिनको IYC प्रेसीडेंट श्रीनिवास बीवी पर आरोप लगाना पड़ा भारी, Congress ने निकाला
Congress expels Assam Youth Congress President Angkita Dutta: असम यूथ कांग्रेस की अध्यक्ष अंगकिता दत्ता ने आईवाईसी प्रेसीडेंट श्रीनिवास बीवी और वर्धन यादव पर गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
अंगकिता दत्ता कांग्रेस से निष्कासित। (क्रेडिट- @angkitadutta)
Congress expels Assam Youth Congress President Angkita Dutta: भारतीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी पर गंभीर आरोप लगाने वाली अंगकिता दत्ता को कांग्रेस पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते अंगकिता दत्ता को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है। उन्होंने हाल ही में श्रीनिवास बीवी और आईवाईसी सचिव वर्धन यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि दोनों बीते छह महीनें से उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं।संबंधित खबरें
कांग्रेस की ओर से एक्शन के बाद अंगकिता दत्ता ने अपने ट्वविटर प्रोफाइल के बायो को भी बदल दिया है। उन्होंने खुद को 'प्रताड़ित महिला अध्यक्ष' लिखा है। बता दें, बीते दिनों अंगकिता दत्ता ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से न्याय की गुहार भी लगाई थी। आइए जानते हैं उनके बारे में...संबंधित खबरें
क्या है पूरा मामलाबीते दिनों एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में अंगकिता दत्ता ने कहा था कि बीते छह महीने से श्रीनिवास बीवी और वर्धन यादव उन्हें परेशान कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि दोनों गलत तरीके से उनसे बात कर रहे हैं और पार्टी विरोधी गतिविधियों का उन पर आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने बताया था कि रायपुर अधिवेशन के दौरान श्रीनिवास बीवी ने उनसे 'ए लड़की' करके बात की थी। इस दौरान उन्होंने उन पर वोदका पीने का भी आरोप लगाया था।
कौन हैं अंगकिता दत्ताअंगकिता दत्ता कांग्रेस से निकाले जाने से पहले तक असम यूथ कांग्रेस की अध्यक्ष थीं। उनकी ट्विटर प्रोफाइल के मुताबिक, उन्होंने कानून की पढ़ाई की है। इसके अलावा वह The Anjan Dutta Foundation की Managing Trustee भी हैं। अंगकिता दत्ता अपनी दो बहनों और मां के साथ रहती हैं।
पीढ़ियों से कांग्रेस से जुड़ा रहा परिवारअंगकिता दत्ता ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में बताया था कि वह कांग्रेस पार्टी की समर्थक हैं और उसकी विचारधाराओं को मानती हैं। उन्होंने बताया था कि उनका परिवार पीढ़ियों से कांग्रेस पार्टी से जुड़ा रहा है। कई बार उन्हें ईडी व सीबीआई का डर दिखाया गया, लेकिन वह कांग्रेस से जुड़ी रहीं। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वह बीते छह महीने से अपने ऊपर हो रहे उत्पीड़न की शिकायत पार्टी आलाकमान से कर रही हैं, लेकिन अभी तक न जांच कमेटी बनाई गई और न ही श्रीनिवास बीवी और वर्धन यादव के खिलाफ कोई एक्शन लिया गया। अब उल्टा उन्हें ही पार्टी से निष्कासित कर दिया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रांजुल श्रीवास्तव author
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited