कौन है BJP की बी-टीम? दानिश अली को बसपा से निकाले जाने पर मायावती पर लग रहे ये इल्जाम

Danish Ali News: दानिश अली को बसपा ने पार्टी से निलंबित कर दिया है, जिसके बाद से मायावती और उनकी पार्टी पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक बार फिर ये इल्जाम लग रहे हैं कि बहुजन समाज पार्टी बीजेपी की बी-टीम है। आखिर क्या है ये माजरा नीचे पढ़िए।

Danish Ali Mayawati BSP BJP B Team

मायावती ने क्यों लिया दानिश अली के खिलाफ एक्शन?

Who is B-team of BJP: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मायावती एक्शन में हैं। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अपने लोकसभा सांसद दानिश अली को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में शनिवार को पार्टी से निलंबित कर दिया। ऐसे में बसपा पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। खुद अली ने पार्टी को जवाब देते हुए कहा है कि वो अपने सिद्धांतों से कतई समझौता नहीं करेंगे।

बसपा ने दानिश अली को किस बात की दी सजा?

सोशल मीडिया पर किए जा रहे पोस्ट में तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं। बहुजन समाज पार्टी पर बीजेपी की बी-टीम होने के आरोप लग रहे हैं। एक यूजर ने तंज कसते हुए ये लिखा कि 'रमेश बिधूड़ी से माफी मंगवाने की सजा आखिरकार दानिश अली को मिल ही गयी। खबरदार अब मत कहना कि मायावती BJP की कठपुतली हैं।'

यूपी की अमरोहा सीट से सांसद हैं दानिश अली

बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने इसकी जानकारी दी। दानिश अली उत्तर प्रदेश की अमरोहा सीट से बसपा के सांसद हैं। अली ने बसपा प्रमुख मायावती के इस फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि उन्होंने पार्टी विरोधी कोई गतिविधि नहीं की तथा वह अपने सिद्धांत और विचारधारा से समझौता नहीं करेंगे। उनका यह भी कहना है कि अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाना जुर्म है तो वह कोई भी सजा भुगतने के लिए तैयार हैं। बसपा द्वारा अली के खिलाफ की गई इस कार्रवाई से एक दिन पहले वह तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा को लोकसभा सदस्यता निष्कासित किए जाने के समय विपक्षी सदस्यों के साथ सदन से वाकआउट कर गए थे।

बसपा ने दानिश अली को क्यों किया निलंबित

सतीश मिश्र ने सांसद पत्र लिख कर उन्हें निलंबन की जानकारी दी, जिसकी एक प्रति मीडिया को भी जारी की गयी। पत्र में कहा गया है, 'आपको अनेकों बार मौखिक रूप से कहा गया कि आप पार्टी की नीतियों, विचारधारा एवं अनुशासन के विरुद्ध जाकर कोई भी बयानबाजी या कृत्य आदि नहीं करें, परंतु इसके बाद भी आप लगातार पार्टी के खिलाफ जाकर कृत्य करते आ रहे हैं।' इसमें कहा गया है, 'आपको यह भी अवगत कराना उचित होगा कि कर्नाटक में 2018 के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी और जनता दल (एस) के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ा गया था, और आप इस गठबंधन में देवगौड़ा जी की पार्टी की तरफ से काफी सक्रिय रहे थे।'

सतीश मिश्र ने पत्र में कहा, 'कर्नाटक के उक्त चुनाव के नतीजों के आने के बाद श्री देवगौड़ा जी के अनुरोध पर आपको अमरोहा से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के रूप में टिकट दिया गया, टिकट दिए जाने के पूर्व श्री देवगौड़ा जी ने यह आश्वासन दिया था कि आप बहुजन समाज पार्टी का टिकट मिलने के उपरान्त पार्टी की सभी नीतियों एवं निर्देशों का सदैव पालन करेंगे तथा पार्टी हित में काम करेंगे।' उन्होंने कहा, 'इस आश्वासन को आपने भी उनके समक्ष दोहराया था। इसी आश्वासन के बाद ही आपको बसपा की सदस्यता ग्रहण करायी गयी थी और अमरोहा से चुनाव लड़ा कर लोकसभा में भेजा गया। लेकिन, अपने दिए गये आश्वासनों को भूल कर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं।' पत्र में कहा गया, 'अत: पार्टी के हित में आपको बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।'

मायावती के हमेशा शुक्रगुजार रहेंगे दानिश अली

निलंबन के बाद दानिश अली ने कहा, 'मैं बहन मायावती जी का हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा की उन्होंने मुझे का टिकट दे कर लोक सभा का सदस्य बनने में मदद की। बहन जी ने मुझे बसपा संसदीय दल का नेता भी बनाया। मुझे सदैव उनका असीम स्नेह और समर्थन मिला। उनका आज का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है।' उनका कहना था, 'मैंने अपनी पूरी मेहनत और लगन से बसपा को मजबूत करने का प्रयास किया है और कभी भी किसी प्रकार का पार्टी विरोधी काम नहीं किया है। इस बात की गवाह मेरे अमरोहा क्षेत्र की जनता है।' अली ने कहा, 'मैंने भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध जरूर किया है और करता रहूंगा। चंद पूंजीपतियों द्वारा जनता कि संपत्तियों की लूट के खिलाफ भी मैंने आवाज उठायी है और उठाता रहूंगा। क्योंकि यही सच्ची जन सेवा है। यदि ऐसा करना जुर्म है तो मैंने ये जुर्म किया है, और में इसकी सजा भुगतने को तैयार हूं।' उन्होंने ने कहा, 'मैं अमरोहा की जानता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि आप की सेवा में हमेशा हाजिर रहूंगा।'

बसपा सांसद अली अभी हाल ही में तब चर्चा में आए थे, जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद रमेश बिधूड़ी ने 21 सितंबर को लोकसभा में उनके खिलाफ कथित आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया था। बिधूड़ी ने ‘चंद्रयान-3 की सफलता और अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों के विषय पर चर्चा में भाग लेते हुए अली के खिलाफ कुछ ऐसी टिप्पणी की थी जिस पर विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया था। दानिश अली ने कहा था कि भाजपा सदस्य को अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगनी चाहिए। इस घटना के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी बसपा सांसद दानिश अली से मिले थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited