होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

चंद्रशेखर आजाद कैसे बना भीम आर्मी का 'रावण', विदेश में पढ़ाई की चाह छोड़कर दलित नेता बनने की कहानी

Who is Chandrasekhar Rawan: भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण पर सहारनपुर के देवबंद में जानलेवा हमला किया गया है, जिसमें वो बाल-बाल बचे हैं, यहां जानिए उनके बारे में...

Who is Bhim Army Chief Chandrasekhar RawanWho is Bhim Army Chief Chandrasekhar RawanWho is Bhim Army Chief Chandrasekhar Rawan

जानिए कौन है चंद्रशेखर रावण?

Who is Bhim Army Chief Chandrasekhar Rawan: यूपी के सहारनपुर के देवबंद में कार सवार हमलावरों द्वारा भीम आर्मी संस्थापक आजाद समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर फायरिंग की गई, इस हमले में गोली के छर्रे चंद्रशेखर को छूकर निकल गए जिनसे उनकी जान बाल-बाल बची है।

अपने उपर हुए इस जानलेना हमले के बाद चंद्रशेखर रावण फ‍िर सुर्खियों में हैं, जानिए कौन है चंद्रशेखर रावण? कैसा रहा है उनका राजनीतिक बैकग्राउंड और परिवार में कौन है साथ ही उनकी शिक्षा आदि पर भी डाल लें एक नजर...

2014 में भीम आर्मी की स्थापना की

उन्होंने, सतीश कुमार और विनय रतन सिंह के साथ 2014 में भीम आर्मी की स्थापना की, जो एक संगठन है जो भारत में शिक्षा के माध्यम से दलितों की मुक्ति के लिए काम करता है। यह पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दलितों के लिए मुफ्त स्कूल चलाता है। 2019 में, उन्होंने मूल रूप से मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ने की योजना बनाई, लेकिन बाद में सपा / बसपा गठबंधन को समर्थन देने और निर्वाचन क्षेत्र में दलित वोट के बंटवारे को रोकने के अपने प्रस्ताव को वापस ले लिया।

End Of Feed